Maharashtra Oath Ceremony, CM Uddhav Thackeray, NCP-Shiv Sena & Congress: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल और जयंत पाटिल तथा कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट गुरुवार (28 नवंबर) को राज्य के मंत्रियों के तौर पर शपथ ले सकते हैं। दोनों दलों के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री का पद एनसीपी विधायक अजित पवार को मिल सकता है।

सीएम का शपथ ग्रहण आज: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दादर इलाके के शिवाजी पार्क में गुरूवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि उनकी पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस से एक-एक या दो-दो विधायक समारोह में मंत्री पद की शपथ लेंगे। एनसीपी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘भुजबल और पाटिल एनसीपी से मंत्री हो सकते हैं। अजित दादा उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। लेकिन, वह आज संभवत: शपथ नहीं लेंगे।’’

Hindi News Today, 28 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कांग्रेस से ये विधायक लेंगे शपथ: कांग्रेस से एक सूत्र ने कहा, ‘‘थोराट भी आज शपथ ले सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले कांग्रेस से दूसरे नेता हो सकते हैं। सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन, इस पर फैसला कुछ घंटों में लिया जाएगा।’’ विधानसभा अध्यक्ष के लिए अशोक चव्हाण और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के नाम की चर्चा है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के लिए ‘महा विकास अघाड़ी’ मोर्चे के तहत साथ आए थे।

क्या बोले संजय राउत: हाल ही में अजित पवार के डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चाओं को लेकर जब शिवसेना नेता संजय राउत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता है। यह एनसीपी का मामला है और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ‘महा विकास अघाड़ी’ के वरिष्ठ नेता हैं। वे ही तय करेंगे कि अजित पवार या फिर पार्टी के किसी अन्य को क्‍या पद देना है।