Maharashtra CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम रेस पर सभी की नजर है, इस समय यह काफी दिलचस्प मोड़ भी ले चुकी है। एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह दिया है कि उन्हें तो बीजेपी का सीएम स्वीकार है। उनकी तरफ से जानकारी दी गई है कि कल अमित शाह के साथ तीनों ही पार्टियों की दिल्ली में बैठक है, उसमें मुख्यमंत्री को लेकर फैसला होगा।

एकनाथ शिंदे का सरेंडर?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे ने तो साफ कह दिया है कि एनडीए जो फैसला लेगा, उन्हें वो स्वीकार रहने वाला है। यहां तक कहा गया है कि उनकी तरफ से सरकार बनाने में कोई अड़चन पेश नहीं की जाएगी। अभी तक के लिए यह बताने के लिए काफी है कि राज्य में अब बीजेपी मुख्यमंत्री बन सकता है। खुद शिंदे ने भी कह दिया है कि उन्हें बीजेपी सीएम मंजूर है। ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि पूर्व सीएम द्वारा बीजेपी की 132 सीटों के सामने सरेंडर कर दिया गया है।

132 सीटों के सामने नतमस्तक शिंदे?

अपने समर्थन में शिंदे ने क्या बोला?

वैसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब मैंने सीएम पद संभाला था, सोच रखा था कि बीमार लोगों के लिए कोई योजना लानी चाहिए, मुझे अहसास था कि ऐसी स्थिति में गरीब परिवार ही सबसे ज्यादा भुगतते हैं। इसी वजह से मैंने तो हर श्रण बस गरीबों के लिए काम किया, योजना भी उनके लिए बनाईं। राज्य की जो प्रगति थी, उसकी गति को भी हमने ही बढ़ाया था। पीएम मोदी ने मेरा बहुत सपोर्ट किया, वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। किसी भी सरकार में इससे पहले इतने बड़े निर्णय नहीं लिए गए थे।

मोदी-शाह को लेकर बड़ा बयान

एकनाथ शिंदे ने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्हें शुरुआत से ही मोदी-शाह का समर्थन मिला, उनकी दोनों की वजह से ही एक शिवसैनिक को सीएम कुर्सी पर बैठने का मौका मिला। वे इसे काफी गर्व की बात मानते हैं। लेकिन अब शिंदे समझौते के लिए तैयार हो चुके हैं, उन्होंने बीजेपी आलाकमान पर फैसला छोड़ दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि उनके पास आगे क्या-क्या विकल्प बचे हैं, पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें