Maharashtra Mahayuti Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार का आज पहला कैबिनेट विस्तार होगा। इसको लेकर अब विधायकों को कॉल पहुंचने भी शुरू हो गए हैं। रविवार को शाम चार बजे राज्यपाल राधाकृष्णन महायुति के विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। महायुति में शामिल भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और एनसीपी कोटे से 35 विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है।
भारतीय जनता पार्टी के 20 विधायक मंत्री बनेंगे। वहीं एकनाथ शिंदे के 13 विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है। एनसीपी कोटे से 10 विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिलेगा। इनके अलावा महाराष्ट्र में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के आसार हैं।
बीजेपी के इन नेताओं को आया फोन
भारतीय जनता पार्टी समेत कई नेता इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी किसे मौका देगी। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने कोंकण में नितेश राणे पर भरोसा किया है और सतारा में शिवेंद्रराजे भोसले को मौका दिया है। इनके अलावा चंद्रकांत पाटिल, मंगलप्रभात लोढ़ा, गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटिल को दोबारा कैबिनेट में शामिल करने के लिए फोन आया है। वहीं, पंकज भोयर, जयकुमार रावल, गणेश नाइक, जयकुमार गोरे, अतुल सावे, चंद्रशेखर बावनकुले, अशोक उइके, आकाश फुंडकर को भी फोन किया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट में चहेती बहनों को भी मौका दिया है। इसमें बीजेपी से पंकजा मुंडे, मेघना बोर्डिकर, माधुरी मिसाल का नाम भी शामिल है।
शिंदे को नहीं मिलेगा गृह मंत्रालय! शिवसेना-एनसीपी को ये विभाग देने को तैयार बीजेपी
एकनाथ शिंदे के इन नेताओं को आया फोन
एक तरफ चर्चा चल रही है कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे कैबिनेट विस्तार में गृह मंत्री पद और अन्य विभागों को लेकर नाराज चल रहे हैं। वहीं उनके 13 विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इसमें उदय सम्मत, शंभुराज देसाई, गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे पुराने चेहरे हैं। नए चेहरों में प्रताप सरनाईक, योगश कदम, भरत गोगावले, संजय राठौड़, संजय शिरसाट, आशीष जयसवाल और प्रकाश अबितकर का नाम शामिल है।
एनसीपी के इन नेताओं को तैयार रहने के निर्देश
वहीं अब अगर एनसीपी की बात करें तो बीजेपी, शिवसेना के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने कई विधायकों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। फिलहाल अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, बाबासाहेब पाटिल, दत्तामामा भरणे, नरहरि जिरवाल के नाम सामने आ रहे हैं। वहीं अभी तक पूर्व कृषि मंत्री धनंजय मुंडे और छगन भुजबल का नाम शामिल नहीं है। कैबिनेट विस्तार से पहले दिल्ली पहुंचे थे CM फडणवीस और अजित, किसके हिस्से जाएगा गृह मंत्रालय? पढ़ें पूरी खबर…