बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के ज्वॉइंट म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने आज गलती से पानी की जगह सैनिटाइजर पी लिया। बुधवार को वे बजट पेश कर रहे थे जिस दौरान ये हादसा हुआ। हालांकि पवार ने सैनिटाइजर को गले से नीचे नहीं उतारा।

रमेश पवार ने बताया कि जैसे ही उन्हें स्वाद से पता चला कि ये पानी नहीं है वैसे ही उन्होंने उसे गले से नीचे नहीं उतारा।पवार ने कहा, “मैंने सोचा कि भाषण शुरू करने से पहले पानी पिऊं। जिसके लिए पानी की बोतल उठाई। हालांकि पानी और सैनिटाइजर की बोतलें एक जैसी थी इसलिए गलती से सैनिटाइजर उठा लिया। और ऐसा हुआ। जैसे ही मैंने उसे पिया मुझे गलती का एहसास हुआ और सैनिटाइजर को गले से नीचे नहीं उतारा।”

ANI के वीडियो में देखा जा सकता है कि पवार गलती से सैनिटाइजर की बोतल उठा लेते हैं और पीने लगते हैं। तुरंत ही वे अलर्ट हो जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पवार को उनकी गलती का एहसास हो गया है। इसके बाद वे पानी पीते हैं। घटना के बाद सैनिटाइजर की बोतल को मेज से हटा दिया गया जिससे कि ऐसा दोबारा न हो।

बता दें कि राज्य में एक बड़ी लापरवाही की घटना पेश आई है। हाल ही में पोलियो ड्रॉप्स की जगह सैनिटाइजर बच्चों को पिलाया गया। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के एक गाँव में रविवार को पोलियो के बजाय 12 बच्चों को सैनिटाइज़र दे दिया गया। मामले में बच्चों की हालत स्थिर है।