कहते हैं जल ही जीवन है और ऐसा कहा भी क्यों न जाए इसके बिना तो सारे काम अधूरे हैं। विश्व की भौगोलिक रुपरेखा इस तरह की है कि कहीं भरपूर मात्रा में पानी है तो कहीं पर पानी की मात्रा न के बराबरा है। देश के कई हिस्सों में तो साल-साल भर पानी की समस्या रहती है। लेकिन कहीं पर पानी तो है लेकिन उसे जन-जन तक पहुंचाने काम काम अबतक नहीं हुआ है। महाराष्ट्र के नाशिक स्थित बारदेवड़ी में पीने के पानी का ऐसा संकट है कि महिलाएं पानी के लिए 60 फीट गहरे कुंए में उतरती हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार जीशान शेख ने इसका एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला पानी का डिब्बा हाथ में लिए 60 फीट गहरे कुएं में उतर रही है। यही नहीं कुंए में पहले ही और भी कई महिलाएं मौजूद हैं। इस दौरान वे सभी पानी को भरने और उन्हें ऊपर पहुंचाने में मदद कर रही हैं। कुएं के अंदर कई रस्सियों को लटकते हुए देखा जा सकता है।
The water shortage in Nashik districts tribal areas is acute. In Bardewadi a settlement of 500 tribals women lower themselves into a 60 ft well with ropes to fetch water. A substantial part of these women’s schedule involves fetching water for their households.@IndianExpress pic.twitter.com/U3iFalBH8k
— zeeshan shaikh (@zeeshansahafi) April 23, 2019
पत्रकार ने अपने ट्वीट में कहा ‘नाशिक स्थित बारदेवड़ी की ये आदिवासी महिलाएं 60 फीट गहरे कुएं में उतरकर रस्सियों के सहारे पानी खींचती हैं। इस दौरान इन महिलाओं का ज्यादात्तर समय घर के लिए पानी लाने में ही बीत जाता है।’
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये महिलाएं अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने घरों के लिए पानी की व्यवस्था कर रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां पानी का कितना बड़ा संकट है। महिलाएं पानी के लिए अपना यह संघर्ष रोज जारी रखती हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है।