Sameer Bhujbal Resigns: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता समीर भुजबल ने मुंबई डिविजन में पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी तरफ से ऐलान किया गया है कि वो नांदगांव-मनमाड विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाएंगे।

जीशान सिद्दीकी को NCP ने प्रत्याशी बनाया

जीशान सिद्दीकी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने पिता बाबा सिद्दीकी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे जिनकी पिछले दिनों कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जीशान ने विश्वास जताया कि NCP राज्य विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करेगी। NCP ने जीशान को बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने उन पर भरोसा जताया है। जीशान ने कहा, “यह मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक क्षण है और जब हमारे दोस्तों ने हमारे साथ खेल खेला, अजित दादा ने अपनी बात रखी और मुझ पर तथा बांद्रा पूर्व विधानसभा के लोगों की मांग पर भरोसा रखा।”

महाराष्ट्र: रिश्तेदार प्रथम! एक जैसी BJP-शिंदे, कांग्रेस-ठाकरे और दो धड़ों में बंटे ‘पवारों’ की रणनीति

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 2019 में हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कर चुके जीशान को पार्टी ने हाल में हुए विधान परिषद चुनाव में क्रॉस-वोटिंग करने के लिए निलंबित कर दिया था। उनके पिता और पूर्व कांग्रेसी नेता बाबा सिद्दीकी ने इस साल की शुरुआत में महायुति में शामिल एनसीपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।