महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर गौर फरमाएं तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन जिस तरह की विजय का अनुमान पार्टी ने लगाया था, उस हिसाब से मिलती दिखाई नहीं दे रही। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 23 पर कब्जा जमाया था। ऐसे में विधानसभा के नतीजों पर उसे समीक्षा की जरूरत जरूर है। दोपहर तक भारती चुनाव आयोग की वेबसाइट पर बीजेपी 102 सीटों पर आगे चल रही है। गौरतलब है कि यह 2014 विधानसभा चुनाव में हासिल किए गए 122 सीटों के मुकाबले कम है। हालांकि, बीजेपी के नेताओं को उम्मीद है कि उनकी पार्टी 288 विधानसभा सीटों में से आधे पर अपना कब्जा जमा लेगी।

लेकिन, यदि यही ट्रेंड चलता रहा है तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए ये नतीजे एक सेटबैक की तरह होंगे। क्योंकि, 2014 विधानसभा चुनाव के बाद वह पार्टी के लिए बड़ी जीत की राह देख रहे थे। गौरतलब है कि पूरे चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपना मुद्दा राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के ऊपर केंद्रित रखा था। लेकिन, अभी तक के हासिल नतीजों में परिस्थितियां कुछ और ही इशारा कर रही हैं।

गौरतलब है कि दूसरे दलों से नेताओं को शामिल करने की रणनीति भी बीजेपी के लिए अधिक लाभदायक साबित होती नहीं दिखाई दे रही है। उदयन राजे भोसले जैसे नेता, जिन्होंने बीजेपी में शामिल होने के लिए सतारा लोकसभा सीट को छोड़ दिया था, वह भी उपचुनाव में भारी अंतर से हार की ओर पढ़ रहे हैं।
यहां देखें LIVE नतीजेहरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

By-Election Results 2019 Live Updates: यूपी-बिहार समेत 17 राज्यों के By-Election Results

हालांकि, बीजेपी की इस वर्तमान परिस्थिति से शिवसेना को जरूर खुशी होगी। पार्टी को दोपहर तक 63 सीटें मिल चुकी थीं। ऐसे में आगामी दिनों में बीजेपी के लिए स्थिति कठिन दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नेता अकेले अपने दम पर प्रचंड जनादेश हासिल करने का दम भर रहे थे। लेकिन चुनाव बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में भी साफ संकेत मिल गए थे कि पार्टी ने जो जीत का खाका तैयार किया है, वह उससे दूर है।

विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 के लाइव अपडेट jansatta.com पर पाएं। साथ ही जानें महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लाइव नतीजे।