Maham (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा की मेहम विधानसभा सीट पर मतों की गिनती खत्म हो गई है। सोलह राउंड चले वोटों की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी बलराम ढांगी को विजयी घोषित किया गया। उन्हें कुल 56079 वोट मिले। वहीं, 38605 वोटों के साथ हरियाणा जन सेवक पार्टी के नेता बलराज कुंडू दूसरे और 29112 वोटों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी राधा अहलावत तीसरे स्थान पर हैं।

इस सीट पर कांग्रेस के बलराम ढांगी का मुकाबला बीजेपी के दीपक हुड्डा से हुआ था। आम आदमी पार्टी के विकास नेहरा के मैदान में आने से चुनाव रोचक माना जा रहा है। हालांकि मौजूदा विधायक बलराज कुंडू भी मैदान में थे और बीजेपी की बागी उम्मीदवार राधा अहलावत भी आईएनएलडी-बसपा गठबंधन से मैदान में थे।

Haryana Vidhan Sabha Election Result 2024 LIVE: हरियाणा में करीबी मुकाबले के आसार, बीजेपी 30 सीटों पर आगे

मेहम विधानसभा पर 2019 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू जीते थे। उन्हें 49418 वोट मिले वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद सिंह डांगी कुल 37371 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 12047 वोटों से हार गए थे।

मेहम विधानसभा के नतीजे:

मेहम विधानसभा के नतीजे आज (8 अक्टूबर) को 8 बजे से आना शुरू होंगे। इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस ने बलराम ढांगी, बीजेपी ने दीपक हुड्डा और आप ने विकास नेहरा को उम्मीदवार बनाया था।

मेहम विधानसभा चुनाव के नतीजे
उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1बलराम ढांगीकांग्रेस56079
2दीपक हुड्डा
बीजेपी
8767
3विकास नेहराआप
8564
4.राधा अहलावतBSP-INLD29112
5.बलराज कुंडू HJP38605

दिलचस्प है यह मुकाबला

बीजेपी ने इस बार भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को मैदान में उतारा था। इसलिए इस सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प माना गया। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 2014 में मेहम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद सिंह दांगी जीते और विधायक बने थे, उन्हें कुल 50728 वोट मिले थे। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शमशेर सिंह खरकड़ा को कुल 41071 वोट मिले थे।