Nashik Kumbh Mela 2027: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 65 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। बॉलीवुड, क्रिकेट, राजनीति के साथ ही कई क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां महाकुंभ में पहुंचीं और व्यवस्थाओं के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफी की।

महाकुंभ का समापन आज रात को हो जाएगा और इसके साथ ही अगले कुंभ के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। अगला कुंभ मेला महाराष्ट्र के नासिक में 2027 में आयोजित होगा। नासिक में इसका आयोजन 12 साल बाद होगा। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में चल रही महायुति की सरकार साल नासिक में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों में जुट गई है। इसे लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य सरकार के मंत्रियों और अफसरों के बीच बैठक हुई है।

बैठक को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि महाराष्ट्र की सरकार भी उत्तर प्रदेश की सरकार की तरह ही एक कानून लाना चाहती है जिससे कुंभ मेले का काम जल्द से जल्द और फास्ट ट्रैक पर हो।

महाशिवरात्रि पर सभी 6 घाटों पर छह बार हुई पुष्प वर्षा, जानें एक बार में बरसाए गए कितने फूल

गिरीश महाजन ने कहा कि जल्द ही होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में इस संबंध में विधेयक लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले को लेकर जरूरी इंतजामों को लेकर बैठक में चर्चा हुई है जैसे- ट्रांसपोर्टेशन, भीड़ नियंत्रण, एयरपोर्ट और रेलवे के इंतजाम, पीने का पानी, रोड मैनेजमेंट सहित सभी मुद्दों को लेकर काफी व्यापक चर्चा हुई है।

कुंभ के लिए बेहतर इंतजाम के दिए निर्देश

गिरीश महाजन ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कुंभ के आयोजन के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी और अच्छे से अच्छा कुंभ नासिक की धरती पर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में अफसरों से कहा है कि कुंभ के लिए बेहतर इंतजाम होने चाहिए, कुंभ स्वच्छ और सुरक्षित होना चाहिए और भगदड़ जैसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए। हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2027 के कुंभ मेले को लेकर कहा था कि इस बार कुंभ मेला तकनीकी रूप से सबसे उन्नत होगा।

क्या है नासिक की अहमियत?

नासिक को अपने आध्यात्मिक और पौराणिक महत्व के लिए जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि नासिक में कुंभ मेला 17वीं शताब्दी से आयोजित किया जा रहा है। यहां का कुंभ अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नासिक में कुंभ मेला 17 जुलाई, 2027 को शुरू होगा और एक महीने तक श्रद्धालु यहां स्नान करेंगे। कुंभ मेले का समापन 17 अगस्त, 2027 को होगा। कुंभ मेले का आयोजन नासिक से लगभग 38 किमी. दूर गोदावरी नदी के पवित्र तट पर स्थित त्र्यंबकेश्वर में होगा।

क्लिक कर जानिए 144 साल बाद कहां लगेगा महाकुंभ? सोनम वांगचुक ने नदियों को लेकर दी यह चेतावनी