Mahakumbh 2025: क्या आप भी आने वाली 26 जनवरी को महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। महाकुंभ मे 25 जनवरी और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की छुट्टियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने अपनी योजनाओं में फर बदल किया है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाकुंभ एरिया में शुक्रवार से बाहरी गाड़ियां की एंट्री बैन कर दी गई है। ऐसे में बाहर से आ रहे यात्रियों के लिए जिला प्रशासन ने कुंभ एरिया से पहले ही पार्किंग की व्यवस्था की है।
आइए आपको बताते हैं कि आप कुंभ जा रहे तो कहां-कहां पार्किंग कर सकते हैं
वाराणसी से प्रयागराज आ रहे श्रद्धालु – कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं।
कानपुर की तरफ से आ रहे लोग- नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में वाहन पार्क कर सकते हैं।
प्रतापगढ़ और लखनऊ की तरफ से आ रहे श्रद्धालु बेली कछार व बेला कछार दो तक पार्किंग की व्यवस्था है। यहां से ई-रिक्शा व अन्य वाहनों के जरिए आप आगे जा सकेंगे।
मिर्जापुर की तरफ से आ रहे वाहन देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आ सकेंगे। रीवा रोड की तरफ से आने वाले वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट व नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क होंगे।
कौशाम्बी की तरफ से आ रहे वाहन नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में पार्किंग कर सकते हैं।
जौनपुर की ओर से आने वालों को सहसों से गारापुर होकर आना होगा। आप चीनी मिल पार्किंग झूसी व पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर पार्किंग कर सकते हैं।