Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट मंगलवार और बुधवार की आधी रात को हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा था। अब उनके इस बयान पर मिथिलेश नंदिनी शरण महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उसी सरकार और प्रशासन से इस्तीफा मांगना शर्मनाक है जो हमें सुविधा दे रहा है। इस्तीफा तब मांगना चाहिए था जब अयोध्या में निर्दोष हिंदुओं पर गोली चलाई गई थी और जब पालघर में साधुओं की हत्या की गई थी।
समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में मिथिलेश नंदिनी शरण महाराज ने कहा, ‘इस्तीफा मांगने की बाद लज्जास्पद है। जिस सरकार और पुलिस व्यवस्था का हम उपभोग करते हैं और जिसके कंधे पर बैठकर चांदी की कुर्सी लेकर हम घूमते हैं। उसी को कहना कि इनकी सुविधा अच्छी नहीं है। इनकी सेवा अच्छी नहीं है। इस्तीफा मांगना, इस्तीफा मांगना था तो तब मांगना चाहिए था जब राम जन्मभूमि के भक्तों को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी गई।’
सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल
मिथिलेश नंदिनी शरण महाराज ने आगे कहा, ‘इस्तीफा मांगना था तो तब मांगना था जब निरअपराध और निहत्थे साधुओं को पालघर में मार डाला गया था। इस्तीफा मांगना था तो उस वक्त मांगना था जब काशी में चौराहे पर घसीट-घसीटकर डंडों से पीटा था। उन सभी को तो माफ कर दिया। इस्तीफा मांग रहे हैं उस मुख्यमंत्री से जो आपके कुंभ आने के महीनों पहले से कुंभ में पैदल घूम-घूमकर आपकी व्यवस्थाएं बना रहा है। इस्तीफा मांग रहे हैं उस सीएम से जो अखाड़े में जा-जाकर हाथ जोड़कर महात्माओं से उनकी सुविधाओं के बारे में पूछ रहा है। उस मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं जो आपके ऊपर हेलीकॉप्टर से फूल बरसा रहा है। आप क्या कल्पना करते हैं कि मुख्यमंत्री सहस्त्रबाहु हैं जो सारी भीड़ को गोद में उठाकर के नहलाएंगे और घर पर पहुंचाएंगे। जनता को इसके लिए तैयार होना पड़ेगा।’
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर भगदड़
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मांगा था सीएम योगी का इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि पूरे दुनिया में घायलों के आंकड़े चल रहे थे, लेकिन प्रशासन और मुख्यमंत्री ने शाम को इसके बारे में बताया। हमें मृतक आत्माओं की शांति के लिए उपवास या मौन रखने का अवसर भी नहीं मिला। इसलिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी को चाहिए कि तत्काल योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया जाए। अभी भी यहां करोड़ों लोग आने वाले हैं, वह भीड़ नहीं संभाल पा रहे हैं। सिर्फ लीपापोती कर रहे हैं। महाकुंभ में फिर लगी थी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए खाक पढ़ें पूरी खबर…