उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों कुंभ मेले का आयोजन चल रहा है। देश-दुनिया से लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। ऐसे में एक शख्स ने महाकुंभ तक पहुंचने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया। दिल्ली के इस शख्स ने अपने दोस्तों के साथ प्रयागराज की यात्रा के लिए पैसे जुटाने के लिए चोरी की थी।

प्रयागराज में महाकुंभ की यात्रा के लिए पैसे जुटाने के लिए दिल्ली के एक व्यक्ति को तीन घरों से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अरविंद उर्फ ​​भोला नाम के आरोपी ने 17 जनवरी को डाबरी के राजपुरी इलाके में घरों को निशाना बनाया और आभूषण और महंगे सामान चुराए।

द्वारका पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अरविंद ने चोरी की बात स्वीकार की। उसने बताया कि वह और उसके दोस्त महाकुंभ में जाना चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह ऐसा कर नहीं पा रहे थे। अरविंद एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है, उसके पिता मज़दूरी करते हैं और मां घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं। उसके सात भाई-बहन भी हैं, जिससे उनके लिए ऐसी यात्राओं का खर्च उठाना मुश्किल था।

अरविंद को 2020 में पहली बार गिरफ्तार किया गया था

पुलिस जांच में पता चला कि अरविंद का चोरी और सेंधमारी का इतिहास रहा है। 2020 में उसे पहली बार गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से उसके खिलाफ 16 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, गरीबी और नशे की लत को बनाए रखने के कारण वह अपराध की ओर मुड़ा। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है और यह पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है कि क्या उसका संबंध क्षेत्र में अन्य अपराधों से है।

Mahakumbh 2025: आज से बाहरी गाड़ियों पर बैन, जानिए कहां करनी होगी पार्किंग

Mahakumbh 2025: गुजरात के नागरिकों के लिए स्पेशल टूर पैकेज

वहीं, दूसरी ओर गुजरात सरकार ने महाकुंभ मेले में जाने की योजना बना रहे राज्य के नागरिकों के लिए स्पेशल टूर पैकेज की शुक्रवार को घोषणा की। गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि इस टूर पैकेज के तहत एक एसी बस प्रतिदिन सुबह 7 बजे अहमदाबाद के राणिप बस डिपो से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। ने कहा कि अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच की दूरी लगभग 1,200 किलोमीटर है, इसलिए बस मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक रात रुकेगी।

हर्ष संघवी ने कहा कि शिवपुरी में ठहराव भी पैकेज में शामिल है। संघवी ने कहा, ‘‘गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए मात्र 8,100 रुपये में प्रति व्यक्ति के वास्ते तीन रात और चार दिन का पैकेज तैयार किया गया है। यह गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) और पर्यटन निगम की संयुक्त पहल है। पैकेज में यात्रा के साथ-साथ ठहरने की सुविधा भी शामिल होगी।’’ उन्होंने बताया कि इस पैकेज में तीन रात के लिए प्रवास और बस यात्रा शामिल है और प्रयागराज में एक रात ठहरने की व्यवस्था गुजरात पैवेलियन में की गई है। इस प्रयागराज पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग 25 जनवरी से राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकेगी। पढ़ें- देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स