Maha Kumbh News: महाकुंभ अब अपने अंतिम दिनों में आ चुका है, चार दिन बाद इसका समापन हो जाएगा। लेकिन इन चार दिनों में ऐसा माना जा रहा है कि प्रयागराज में करोड़ों लोगों का एक ऐसा जनसैलाब आने वाला है कि कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अब महाशिवरात्रि आने को है और उस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगानी है।
महाशिवरात्रि को लेकर कैसी तैयारी?
इस बार महाशिवरात्रि को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही आला अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर ली है। उस बैठक में जोर देकर बोला गया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कमी महसूस ना हो, खास तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस देने के लिए कहा गया है। बड़ी बात यह है जिस RSN अस्पताल में मात्र 52 आईसीयू बेड हुआ करते थे, वहां पर अब संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है।
इस बार कार्डियोलॉजी विभाग में 23 बेड रहने वाले हैं, सर्जिकल आईसीयू में 10 बेड होंगे, बाल रोग आईसीयू में 10 बेड का इंतजाम होगा, नवजात आईसीयू में भी 15 बेड की व्यवस्था रहने वाली है। इसके अलावा न्यूरोलॉजी आईसीयू में 10 बेड होंगे।
महाकुंभ के चलते प्रयागराज में यूपी बोर्ड एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव
पुलिस की क्या है तैयारी?
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी जमीन पर उतर व्यवस्था का जायजा लिया है। उनकी तरफ से दूसरे अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े और कहीं भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो। इस बार कुंभ में क्योंकि ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है, ऐसे में महाशिवरात्रि को देखते हुए इसे लेकर भी अलग इंतजाम किए जा रहे हैं। जमीन पर और ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती भी देखने को मिलेगी।
महाकुंभ में अब तक कितनी भीड़?
वैसे एक तरफ आला अधिकारियों को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है तो दूसरी तरफ और ज्यादा विशेष ट्रेन चलने पर जोर दिया जा रहा है। बड़ी बात यह है पिछली बार मौनी अमावस्या के दिन पर भगदड़ मच चुकी थी जिसमें 30 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हुई। ऐसे में अब किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर आ चुका है। वैसे इस समय एक सवाल और सभी के मन में चल रहा है, क्या इस बार के महाकुंभ में सारे पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे? क्या देश की आधी आबादी आस्था की डुबकी लगा पाएगी? नीचे दी गई टेबल पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि महाकुंभ के दौरान हर विशेष दिन को कितने श्रद्धालुओं ने इस बार संगम में स्नान किया है-
दिन | संख्या |
पौष पूर्णिमा | 1.70 करोड़ |
मकर संक्रांति | 3.50 करोड़ |
मौनी अमावस्या | 7.64 करोड़ |
बसंत पंचमी | 2.57 करोड़ |
माघी पूर्णिमा | 2 करोड़ |