प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, 33 दिनों के अंदर में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। बड़ी बात यह है महाकुंभ में अभी भी 12 दिन बचे हैं, ऐसे में और कितने श्रद्धालु डुबकी लगाने वाले हैं, ये देखने वाली बात रहेगी। यहां पर एक बड़ा आंकड़ा यह भी है कि अमेरिका और चीन की कुल आबादी के बाद तीसरी सबसे बड़ी आबादी के बराबर लोग तो महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

लोग कभी कबार ब्राजील के रियो फेस्टिवल का जिक्र करते हैं, कभी जर्मनी के अक्टूबर फेस्ट का जिक्र भी हो जाता है, लेकिन वहां आने वाली भीड़ और प्रयागराज की महाकुंभ की भीड़ में कोई समानता नहीं है। एक तरफ अगर रियो कार्निवल में 20 लाख लोग पहुंचते हैं तो वहीं अक्टूबर फेस्ट में जर्मनी में 70 लाख लोग दिख जाते हैं।

एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि अमेरिका, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नाइजीरिया, ब्राज़ील, बांग्लादेश, रूस और मेक्सिको जैसे देशों की जितनी जनसंख्या है, उससे ज्यादा लोगों ने प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया है। वैसे यह 50 करोड़ वाला आंकड़ा तो योगी सरकार की उम्मीद से भी काफी ज्यादा है, महाकुंभ शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई थी कि 45 करोड़ के करीब लोग आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज आ सकते हैं, लेकिन यहां तो 33 दिनों के अंदर में ही 50 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है।

इस बार महाकुंभ में यह महा रिकॉर्ड इसलिए बना है क्योंकि हर महा पर्व के दिन करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। उदाहरण के लिए पौष पूर्णिमा यानी कि 13 जनवरी के दिन एक ही दिन में 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान किया। इसी तरह मकर संक्रांति के दिन 3.30 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। बात अगर अकेले मौनी अमावस्या की हो तो उस दिन 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। यह अलग बात है कि उस दिन अव्यवस्था की वजह से भगदड़ वाली स्थिति भी पैदा हुई और 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान चली गई।

वैसे इस समय लोग सड़कों, ट्रेन के जरिए तो महाकुंभ पहुंच ही रहे हैं, इसके अलावा कई अमीर व्यक्ति भी चार्टर्ड प्लेन के जरिए प्रयागराज में लैंड कर रहे हैं। इसी वजह से प्रयागराज एयरपोर्ट पर एक नया रिकॉर्ड कायम हो चुका है। 11 फरवरी को सबसे ज्यादा 71 चार्टर्ड फ्लाइट प्रयागराज में उतरी थीं, आंकड़े तो यहां तक बता रहे हैं कि 8 फरवरी के बाद से औसतन हर रोज 60 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन प्रयागराज में उतर रहे हैं।