Maha Kumbh Mela, Prayagraj News: प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में अब वो रौनक नहीं है, जो वहां करीब डेढ़ महीने तक थी। महाकुंभ मेले के संगम तट पर पिछले 45 दिनों से सनातन आस्था और अध्यात्म का समागम महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद 15 दिन का विशेष स्वच्छता अभियान शुक्रवार को प्रारंभ हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित करने के साथ इस अभियान के तहत अगले 15 दिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर महाकुंभ मेला क्षेत्र को स्वच्छ और निर्मल बनाने का निर्देश दिया है। प्रदेश सरकार ने कहा कि मेले की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राना के मार्गदर्शन में स्वच्छता मित्रों और गंगा सेवा दूतों ने शुक्रवार से ही मेला क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है।

उन्होंने बताया कि आने वाले 15 दिनों में प्रयागराज के संगम क्षेत्र, घाटों और मेले की स्थाई एवं अस्थाई सड़कों को साफ एवं स्वच्छ किया जाएगा। आधिकारिक बयान के मुताबिक, 15,000 से अधिक स्वच्छता मित्रों और लगभग 2000 गंगा सेवा दूतों ने निरंतर गंगा नदी और मेला क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Maha Kumbh 2025: स्पेशल ट्रेन में 2300 लोगों को महाकुंभ लेकर पहुंचा BJP का ये सांसद, शर्त पूरी होने पर ‘अयोध्या वाला वादा’ भी निभाया

Maha Kumbh News: महाकुंभ मेले वाली जगह पर चल रहा सफाई अभियान

1.5 लाख अस्थाई शौचालयों को भी हटाया जाएगा

बयान के मुताबिक, मेले की विशेष कार्यधिकारी आकांक्षा राना ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप शुक्रवार से महाकुंभ मेला क्षेत्र की सफाई के विशेष अभियान की शुरुआत की जिसके तहत अगले 15 दिनों तक निरंतर संगम के घाटों, मेला क्षेत्र, मंदिरों और स्थाई एवं अस्थाई सड़कों को साफ और स्वच्छ करने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में लगाये गये 1.5 लाख अस्थाई शौचालयों को भी हटाया जाएगा। (भाषा)

महाकुंभ के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने किया संगम स्नान

महाकुंभ मेले में रिकॉर्ड 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को गंगा और संगम में स्नान कराने के बाद मेले से जुड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को संगम में डुबकी लगाई।

मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, “मेले के दौरान किसी भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को गंगा स्नान करने का अवसर नहीं मिला। आज सभी ने मिलकर स्नान किया.. बहुत अच्छा लगा।”

प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र मांदड़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “त्रिवेणी संगम में स्नान करना अपने आप में दिव्य अनुभूति है। आज सभी अधिकारियों को एक साथ स्नान का मौका मिला और हम भी पुण्य लाभ के भागी बने।”

महाकुंभ नहीं जा पाए तो न हो निराश, योगी सरकार आपके लिए करने जा रही है ये काममहाकुंभ के समापन पर योगी ने दिया सफाई कर्मचारियों को तोहफा; यहां जानिए यूपी की बड़ी खबरें