मध्य प्रदेश के मुरैना के युवा कांग्रेस नेता मोनू मावई की खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता एक होटल कर्मचारी को जमकर लात-घूसे मारते नजर आ रहे हैं। बेखौफ नेता कर्मचारी को इतना मारते हैं कि उसे नाले में गिरा देते हैं। इस घटना का वीडियो पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि माचिस ने देने पर कांग्रेस नेता ने कर्मचारी की पिटाई की।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक जब कांग्रेस नेता ने कर्मचारी से माचिस मांगी तो उन्होंने उसे मना कर दिया। इसके बाद जब कर्मचारी वहां से उठकर जाने लगा तो मावई ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे रोक लिया। धौंस दिखाते हुए कर्मचारी को पहले तो एक थप्पड़ मारा। इसके बाद एक लात मारी तो कर्मचारी नाले में गिर गए। इसके बाद मावई अपने साथियों के साथ वहां से चला गया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मावई लात घुसे मार रहा था तो कर्मचारी ने अपना संतुलन खो दिया और वह नाले में जा गिरे। इस दौरान मावई के साथ तीन साथी भी मौजूद रहते हैं लेकिन उसे रोकने की बजाय वह सिर्फ वह मूकदर्शक बनकर इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहते हैं। फिलहाल कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की ली गई है। हालांकि अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।