मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दबंगों ने उधार नहीं लौटाने पर एक व्यक्ति को लाठी डंडो से पीटा और फिर उसके गुप्तांगों में मिर्ची डाल दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर बलखड गांव में बीते सोमवार की है। खबर के अनुसार, पीड़ित शोहेब खान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसने अपने परिचित भूरू खान से एक माह पहले 10,000 रूपये उधार लिए थे। यह रकम न लौटाने पर सोमवार को भूरु खान ने शोहेब को खेत पर बुलाया और वहां लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद भूरू ने शोहेब से पेंट उतरवाई और उसके गुप्तांग में मिर्च डाल दी। इस पूरी घटना का भूरू ने खुद वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पीड़ित शोहेब खान ने शुक्रवार को बलकवाड़ा थाने पहुंचकर आरोपी भूरु खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी भूरू खान (45) को गिरफ्तार कर लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=alVpwt5wmEY

खरगोन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने रविवार को बताया, “यह घटनाक्रम सोमवार का बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस संबंध में पीड़ित ने शुक्रवार को बलकवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत की। उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी भूरू खान को गिरफ्तार कर लिया।” उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी को सहयोग करने वालों का पता लगाया जा रहा है और उसके बाद उन पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी।