एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर सावधानियां बरतने के लिए केंद्र सरकार नए दिशानिर्देश जारी कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ मोदी सरकार के मंत्री के जन्मदिन के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई। मध्य प्रदेश के इंदौर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ता संकल्प दिवस मना रहे थे। 2000 परिवारों को राशन किट बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और लोग राशन के लिए छीना छपटी करते नजर आए।

राशन वितरण के आयोजन दौरान भीड़ बेकाबू हो गयी और अनाज के लिए जमकर छीनाझपटी हुई। इंदौर के कमला नेहरू कॉलोनी में  बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और और उनके समर्थकों ने राशन वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान काफी लोग वहां एकत्रित हुए थे। राशन वितरण के दौरान लोग एकदूसरे से धक्कामुक्की करते नजर आए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बयान जारी कर इसके लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास टोकन नहीं था उन लोगों के चलते यह अफरातफरी फैली। इस घटना के लिए हमें खेद है। भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी हम यह सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए पहले से ही कार्यकर्ताओं ने तैयारी की थी। 4-4 फीट के गोल घेरे बनाकर उनमें परिवार के एक-एक सदस्यों को बैठाया गया था। बारी-बारी से सभी को बुलाकर राशन किट दी जा रही थी।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। राजस्थान भी इससे बच नहीं पाया है।राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार को तीन और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 275 हो गई और संक्रमण के 118 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 12,186 हो गयी। कुल 12,186 संक्रमितों में से 2,785 लोगों का उपचार चल रहा है।