मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में महिला से जूते के फीते बंधवाने के मामले में एसडीएम असवान राम चिरावन पर सीएम मुख्यमंत्री मोहन यादव का गुस्सा फूटा है। सीएम ने उन्हें पद से बेदखल करने के निर्देश दे दिए हैं।

इस मामले से जुड़ा एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें SDM असवान राम चिरावन एक महिला से अपने जूते के फीते बंधवाते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया सामने आई और आम लोगों ने SDM के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठा दी।

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, ”सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है. इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं. हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।”

यह मामला प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने मांग उठाई कि एसडीएम को तुरंत बर्खास्त किया जाए। इसका असर यह हुआ कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को खुद सामने आना पड़ा और अब सीएम ने खुद एसडीएम को बर्खास्त करने के निर्देश दे दिए। सीएम ने कहा कि महिला का समन्ना सबसे बढ़कर है।

पहले भी लिए हैं सख्त फैसले

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इससे पहले भी सख्त फैसले लिए हैं। इसका एक उदाहरण शाजापुर में ड्राइवर से औकात पूछने के मामले में कलेक्टर पर हुई कार्रवाई से भी लिया जा सकता है। गुना बस हादसे के बाद भी सीएम ने सख्त आदेश दिए थे। सनकच्छ तहसीलदार के किसानों से बदसलूकी मामले में भी सीएम ने काफी सख्ती दिखाई थी।