लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट आ चुका है। भाजपा अपने दम पर 300 का आंकड़ा पार कर गई। वहीं, एनडीए की कुल सीटें 350 के आगे निकल गईं। रिजल्ट से पहले ही एक्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया गया था। जो सही निकाला। लेकिन एक्जिट पोल से पहले ही एक प्रोफेसर ने भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी। जो एकदम सही निकली। हालांकि उन्हें इसके लिए सजा भी मिली थी। भविष्यवाणी करने वाले प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया था।
दरअसल, दरअसल इंदौर स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी में ज्योतिष शास्त्र पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉक्टर राजू मूसलगांवकर ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर यह भविष्यवाणी की थी। अब एक बार फिर प्रोफेसर डॉ. राजू मुसलगांवकर ने मोदी सरकार को लेकर एक और भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक, मोदी सरकार नए कीर्तिमान रचने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि, अब देश में अब शांति स्थापित होगी। इसके अलावा यह सरकार देश की सबसे विश्वसनीय सरकार बनेगी।
बता दें कि, प्रोफेसर डॉक्टर राजू मूसलगांवकर ने चुनाव परिणा पर की अपनी भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। जिसके बाद यूथ कांग्रेस सेक्रेटरी बबलू खिंची ने उनकी इस पोस्ट पर चुनाव आयोग में चुनाव आचार संहित उल्लंघन के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद शिकायत सही पाए जाने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। उनका निलंबन डिविजनल कमिनश्नर के निर्देश पर किया गया था।
अपने ऊपर हुई कार्रवाही पर प्रोफेसर ने कहा था कि, चुनावी माहौल के बीच क्लास में छात्रों संग मैंने उदाहारण के तौर पर इस पर चर्चा कर ली। मैंने किसी भी खास पार्टी के लिए वोट करने या फिर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास नहीं किया। रही बात ज्योतिष शास्त्र की तो यह संभावना का शास्त्र है।