मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार को एक छात्रा ने अपनी आबरू बचाने के लिए चलते ऑटो से छलांग लगा दी। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, मगर चालक पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर है।

पुलिस के अनुसार, धुरगट गांव से जिला मुख्यालय आई 15 वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार को घर वापस जाने के लिए एक ऑटो का सहारा लिया।

ऑटो चालक ने जब कहा कि 30 रुपये लगेंगे, तब छात्रा ने कहा कि उसके पास सिर्फ दस रुपये ही हैं। इस पर चालक अश्लील टिप्पणी करने लगा और ऑटो की रफ्तार काफी तेज कर दी। इससे छात्रा घबरा गई और चलते ऑटो से कूद गई।

बताया गया है कि ऑटो से कूदने पर छात्रा को काफी चोट आई। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उसके बयान पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, मगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस उसे तलाश रही है।