मध्य प्रदेश में एक शख्स के हाथों गलती से गाय के बछड़े की मौत हो जाने के बाद गांव की पंचायत ने अजीबोगरीब फरमान सुनाया। पंचाया ने शख्स की नाबालिग बेटी की शादी का फैसला सुनाया। शादी की तैयारियां भी हो गई थी लेकिन पुलिस और स्थीन प्रशासन की दखलअंदाजी के बाद शादी रोक दी गई।घटना विदिशा जिले के पथरिया थाने की है।

पंचायत का कहना था कि इस घटना के पाप से बचने के लिए कन्यादान एक मात्र रास्ता था। इस वजह से शादी का फैसला सुनाया गया। हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान पथरिया पुलिस स्टेशन के इंचार्ज बीडी सिंह ने बताया कि वह शख्स बाइक से कहीं जा रहा था इस दौरान दुर्घटना हुई और गाय के बछड़े की मौत हो गई। उस शख्स ने गंगा में डुबकी लगाने और भोज का आयोजन करने के लिए तैयार था लेकिन पंचायत ने नाबालिग बेटी की शादी का फरमान सुनाया।

महिला और बाल विकास विभाग और पुलिस की एक टीम शुक्रवार को घटना की जानकारी के बाद उस गांव में पहुंची। इस दौरान परिवार ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध किया और यह स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि लड़की नाबालिग थी। सिंह ने कहा कि आधार कार्ड देखने पर पता चला कि लड़की चौदह साल की भी नहीं थी। इस घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।