मध्य प्रदेश में पिछले दिनों सांप्रदायिक हिंसा की सिलसिलेवार तौर पर सामने आर्इं घटनाओं से चिंतित पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि तनाव पैदा करने वाले इन वाकयों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सिंह ने यहां आजाद नगर पुलिस थाने के नए भवन के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं से सख्ती से निपटेंगे। मैंने जिला पुलिस अधीक्षकों को इन घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।’ गुजरे एक हफ्ते में देवास, मंदसौर जिले के शामगढ़ कस्बे और धार जिले के बाग और मनावर कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से ज्यादातर घटनाएं तब सामने आर्इं, जब एक पक्ष ने विशाल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और इस दौरान सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘मैंने जिला पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश भी दिया है कि जुलूसों के संबंध में कानूनी प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाए।’ सिंह ने भरोसा दिलाया कि उज्जैन में 22 अप्रैल से शुरू होने वाले सिंहस्थ मेले को देखते हुए पुलिस पूरी सावधानी बरत रही है और इस विशाल धार्मिक आयोजन के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। प्रदेश के खस्ताहाल थानों और पुलिस के प्रशासकीय भवनों के जीर्णोद्धार के लिए करीब 350 करोड़ रुपए की योजना राज्य सरकार को भेजी गई है जिसके जल्द मंजूर होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, पुलिस बल की कमी पूरी करने के लिए 6,250 कर्मचारियों की नियुक्ति की मंजूरी मांगी गई है।