MP Deputy CM Jagdish Devda: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के एक बयान पर विवाद हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए एक कार्यक्रम में जगदीश देवड़ा ने यह बयान दिया है। जगदीश देवड़ा जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे।
इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बात की और कहा, “हमारे मन में बहुत क्रोध था, जो पर्यटक वहां गए थे…उन्हें चुन-चुन कर धर्म पूछ करके महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके लोगों को गोली मार दी गई। माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन आतंकवादियों ने किया…आतंकवादियों को जिन्होंने पाला उनको जब तक नेस्तनाबूनद नहीं कर देंगे तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे…और यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देना चाहेंगे, पूरा देश और देश की सेना, सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं, उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है, उन्होंने जो जवाब दिया है, इसकी जितनी सराहना की जाए जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार ताली बजाई जाए।”
देवड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Vikram Misri: सीजफायर की घोषणा के बाद आलोचकों के निशाने पर आए विक्रम मिसरी कौन हैं?
कांग्रेस बोली- घटिया और शर्मनाक है बयान
कांग्रेस ने कहा है कि जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया और शर्मनाक है। पार्टी ने X पर कहा, “यह सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है। जब पूरा देश आज सेना के सामने नतमस्तक है, उस वक़्त हमारी जांबाज सेना के लिए BJP के नेता अपनी घटिया सोच जाहिर कर रहे हैं। BJP और जगदीश देवड़ा को माफी मांगनी चाहिए और इन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए।”
कुंवर विजय शाह ने की थी कर्नल सोफिया पर टिप्पणी
बताना होगा कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में देश को बताने के लिए सामने आईं कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह की टिप्पणी को लेकर भी अच्छा-खासा राजनीतिक विवाद हो चुका है। इस टिप्पणी के लिए कुंवर विजय शाह को अदालत की ओर से फटकार भी लगाई जा चुकी है और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव का भी विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति के बारे में टिप्पणी वाले बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर अच्छा-खासा माहौल गर्म है।
कार्रवाई को लेकर दबाव में है बीजेपी
कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री कुंवर विजय शाह उनके बयान पर विवाद होने के बाद माफी मांग चुके हैं लेकिन विपक्षी दल उन्हें लगातार सरकार से बर्खास्त किए जाने की मांग कर रहे हैं। न सिर्फ कांग्रेस बल्कि एनडीए के सहयोगी दलों ने भी कर्नल सोफिया कुरैशी पर शाह के बयान को लेकर उनकी निंदा की है। खबरों के मुताबिक, बीजेपी ने शाह को उनके बयान के लिए फटकार भी लगाई है लेकिन विपक्ष उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।