मध्य प्रदेश के अशोकनगर में जिला अस्पताल में झाड़-फूंक के जरिए इलाज करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के सीएमएचओ डॉ नीरज छारी ने संज्ञान लेते हुए डयूटी पर रहे डॉक्टर को नोटिस जारी करने की बात कही। बता दें कि अस्पताल में अंधविश्वास के जरिए इलाज कराने की यह घटना हर किसी को हैरत में डाल रही है।
दरअसल वायरल हो रहा यह वीडियो अशोकनगर जिला अस्पताल का बताया जा रहा है। जिसमें एक बेसुध महिला के बाल पकड़कर उसके ऊपर तंत्र-मंत्र फूंककर चेहरे पर पानी फेंका जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अशोकनगर के जिला अस्पताल में एक महिला भर्ती कराई गई थी। जोकि 4 दिन पहले अपनी नातिनी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए बंगला चौराहा गांव गई थी।
शादी में महिला की तबीयत खराब होने की वजह से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं अचानक तबीयत खराब होने की वजह से महिला के परिजनों को अंदेशा हुआ कि किसी ने उसपर टोना टोटका कर दिया है। इसके बाद परिवार ने तंत्र मंत्र करने वाले एक युवक को जिला अस्पताल बुलाया। युवक ने करीब 1 घंटे तक वार्ड में तंत्र मंत्र किया।
इस दौरान महिला के बाल पकड़कर परिजन खड़े रहे और एक व्यक्ति महिला के चेहरे पर पानी डालता रहा। अस्पताल में यह सब चलता रहा लेकिन इसको रोकने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। वहीं जब इस वायरल वीडियो को लेकर अस्पताल के सीएमएचओ डॉ नीरज छारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले को संज्ञान में लिया गया है।
छारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर झाड़-फूक करने बालों की पहचान की जाएगी और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को नोटिस जारी किया जाएगा।
सीएमएचओ ने कहा कि महिला में जिस तरह के लक्षण थे, वो किसी बीमारी का ही हिस्सा हैं। उसका इलाज मेडिकल साइंस में है। लेकिन इसके लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेना गलत है। उन्होंने कहा कि यह एक तरीके से अंधविश्वास को बढ़ावा देना है।