प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने प्रोग्राम 13वें संसकरण ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए लोगों तक अपना संदेश पहुंचाया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीम इंडिया और दक्ष‍िण अफ्रीका के मैच की चर्चा करते हुए कहा कि आज मुंबई के बानखेड़े स्टडियम में वनडे मैच की सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

टीम इंडिया को दी बधाई
पीएम ने अपने मन की बात की शुरुआत भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रही गांधी-मंडेला क्रिकेट सीरिज के अंतिम मैच के लिए टीम इंडिया को शुभकमनाएं देते हुए की। उन्‍होंने कहा कि भारत- दक्षिण अफ्रीका सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर चुकी हैं। ऐसे में मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम आज का मैच बेहद अहम हो गया है।

अंगदान महादान का दिया नारा
इसके बाद आकाशवाणी कन्नूर का केंद्र जिस तरह काम कर रहा है, उसके लिए वहां के कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अंगदान के काम में आने वाली कानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में हर साल करीब 2.5 लाख किडनी और लीवर की जरूरत होती है। पीएम मोदी ने ‘अंगदान महादान’ का नारा दोहराते हुए इस ज्यादा से ज्यादा अपनाने के लिए अपील की।

सराहनीय है आदर्श ग्राम योजना
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना में कई सांसद मन से जुटे हैं, उन्होंने कहा कि झारखंड के एक गांव में इस योजना की मिसाल देखी जा सकती है, करिया मुंडा ने कुंती नाम के गांव को इसके लिए चुना, जहां अच्छा काम हुआ है। उन्होंने कहा कि अशोक गजपति राजू ने आंध्र प्रदेश के गांव में बेहतर काम किए।

यह है महत्वपूर्ण घोषणा
अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक महत्‍वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में भ्रष्‍टाचार का मामला लगातार बढ़ता ही रहा है, इसलिए उन्होंने इसके लिए वह एक पहल शुरू करेंगे। जिसके जरिए कुछ नौ‍करियों में इंटरव्‍यू की प्रक्रिया को समाप्‍त किया जा जाएगा। हालांकि इसकी शुरूआत 1 जनवरी से की जाएगी।

नौकरियों में इंटरव्यू प्रोसीजर को समाप्त करने की सारी सारी तैयारियां हो चुकी हैं और 1 जनवरी 2016 से ग्रुप बी,सी और डी के छोटे पदों की नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों को इंटरव्‍यू नहीं देना पडे़गा।

कैपेसिटी बिल्डिंग पर की चर्चा
उन्‍होंने आगे कहा कि भारत मानव संसाधन विकास और कैपेसिटी बिल्डिंग में योगदान कर रहा है। भारत में 25 हजार से ज्‍यादा अफ्रीकी छात्र पढ़ रहे हैं। भारत सरकार विशेषतौर पर मानव संसाधन मंत्रालय ने एक अच्‍छा कार्यक्रम शुरू किया। सीबीएसई स्‍कूलों में निबंध और कविता लेखन प्रतियोगिता का अयोजन किया। इसमें भारत और बाहर के 1600 से ज्‍यादा बच्‍चों ने भारत-अफ्रीका के ठोस संबंधों पर लिखा।

मीडिया के कैंपन को मिली सराहना
उन्होंने मन की बात के जरिए विभिन्न न्यूज चैनल्स और समाचार पत्रों के कैंपेन भी सराहना करते हुआ कहा। कि उनके सफाई अभियान की पहल को मीडिया भी काफी हद तक सपोर्ट कर रहा है। उन्होंने अपने कैंपेन में सहभागित दर्ज करने के लिए मीडिया को भी बधाई दी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने लोगों से इस कार्यक्रम के लिए ‘माई गोव फोरम’ पर अपने विचारों को साझा करने का आग्रह किया था। इस फोरम के जरिए कई लोगों ने पीएम मोदी को पत्र भेजे, जिसमें कईयों ने सुझाव भेजे तो कईयों ने कविता के जरिए एक संदेश भेजा।