उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें नगर निगम की क्रेन ड्राइवर सहित एक कार को नो पार्किंग के आरोप में उठाती हुई दिख रही है। क्रेन चालक के ऊपर कार में बैठे सवार के चिल्लाने का भी कोई असर नहीं हुआ। यहां तक कि नगर निगम ने जुर्माना देने के बाद ही कार को छोड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला लखनऊ के हजरतगंज का है। शनिवार को नगर निगम की क्रेन ने एक काली रंग की कार को ड्राइवर समेत ही उठा लिया। कार में सवार ड्राइवर क्रेन को रोकने के लिए लगातार चिल्लाता रहा। लेकिन क्रेन नहीं रूकी। इसके बाद क्रेन कार को टांग कर एक चौराहे पर ले आई। जहां क्रेन संचालक और कार ड्राइवर के बीच काफी नोकझोंक हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार की ड्राइविंग सीट पर सवार व्यक्ति की पहचान राघवेंद्र अवस्थी के रूप में हुई। राघवेंद्र ने बताया कि वह एक अपने दोस्त के साथ जनपथ मार्केट आया था। उसने पार्किंग में अपनी कार को लगाने से पहले अपने दोस्त को उतारने के लिए गाड़ी रोकी। लेकिन तभी अचानक एक क्रेन ने उसकी कार को उठा लिया। उसने कार को नीचे रखने के लिए क्रेन चालक पर खूब चिल्लाया लेकिन ड्राइवर नहीं माना। वहां मौजूद कई लोगों ने भी इसका विरोध किया लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

हालांकि लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों ने उक्त व्यक्ति के दावों को खारिज करते हुए कहा कि कार चालक ने सड़क पर ही गाड़ी खड़ी थी। जिसके बाद क्रेन ने उस गाड़ी को उठा लिया। जब गाड़ी उठाई गई तो उसमें कोई भी सवार मौजूद नहीं था। नगर निगम के अधिकारियों ने यह भी कहा कि गाड़ी को उठाने के बाद उसे निगम कार्यालय लाया गया। जहां जुर्माना भरने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया।

हालांकि शनिवार को नगर निगम ने लखनऊ में चल रहीं सभी क्रेनों को अग्रिम आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। नगर निगम की क्रेनों को वर्कशाप में खड़ा करने और निजी क्रेनों को साइट पर खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं। क्रेन से गाड़ी उठाने को लेकर नियम भी बनाए गए हैं लेकिन पिछले काफी समय से कई लोगों ने क्रेन चालकों के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद नगर आयुक्त ने यह आदेश जारी किया है।