लखनऊ में सोमवार को मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव निवास से कुछ ही दूरी पर एक नाले से 12वीं क्‍लास की छात्रा का शव बरामद किया गया। परिजनों को शक है कि लड़की की बलात्‍कार के बाद हत्‍या की गई है। यूपी पुलिस इस लड़की की तलाश में पांच दिनों से जुटी थी। आखिरकार लड़की का शव हजरतगंज के पार्क रोड के पास जंगल से बरामद हुआ। छात्रा जानकीपुरम की रहने वाली थी और इंदिरा नगर के आरएलबी स्कूल की छात्रा थी। वह बुधवार को प्रैक्टिकल के लिए  घर से निकली थी और तभी से लापता थी। काफी खोजने के बाद परिजनों ने जानकीपुरम थाने में लड़की के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बताया जा रहा है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो प्रगति के हाथ पेड़ से बंधे थे और कपड़े हुए फटे थे। डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से कई सैंपल लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को लड़की के मोबाइल की आखिरी लोकेशन हैदरगढ़ (बाराबंकी) मिली थी, जिसे ट्रेस करते हुए वह एक रिक्शेवाले सुरेंद्र तक पहुंची। पुलिस के मुताबिक, 10 फरवरी को रिक्शेवाले ने जंगल में लाश देखी थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह लाश के पास से मोबाइल उठा ले गया था। उसने डर के कारण पुलिस को शव के बारे में जानकारी नहीं दी थी।