कांग्रेस सेवा दल की बुकलेट जिसमें नाथूराम गोडसे और विनायक दामोदर सावरकर के बीच शारीरिक संबंध का दावा किया गया है उसे लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को भी आड़े हाथ लिया।

फडणवीस ने कहा सावरकर का अपमान नहीं सहा जाएगा। वहीं, उन्होंने सवाल उठाया कि शिवसेना कब तक सावरकर का अपमान सहेगी।फडणवीस ने कहा कि “देश के लिए सबकुछ त्याग देने वाले सावरकर का शिवसेना कब तक अपमान सहेगी? हम इस पर चुप नहीं रहेंगे। हम लोग वीर सावरकर का अपमान नहीं सहेंगे।”

किताब में आरोप लगाया गया है कि अंडमान सेलुलर जेल से रिहा होने के बाद सावरकर को ब्रिटिश सरकार ने पेंशन दी थी और उनके तथा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे के बीच शारीरिक संबंध थे।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसी किताब बांटकर अपनी ‘‘दुष्ट’’ मानसिकता का परिचय दिया है, जो उसके ‘‘बौद्धिक दिवालिएपन’’ को दिखाती है।

उन्होंने शिवसेना संस्थापक के लिए इस्तेमाल होने वाले विशेषण ‘‘हिंदू हृदय सम्राट’’ का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘‘भाजपा इस किताब की कड़ी निंदा करती है। आदरणीय हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे आज अगर हमारे बीच होते तो वह अपने चिरपरिचित अंदाज में इस पर (किताब पर) सबसे पहले प्रतिक्रिया देते।’’ फडणवीस ने इस बारे में कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, ‘‘आज ऐसी उम्मीद तो नहीं की जा सकती लेकिन आशा है कि मुख्यमंत्री इस किताब को प्रतिबंधित करने की तत्काल घोषणा करें।’’

गौरतलब है कि यह विवाद तब सुर्खियों में आया है जब कांग्रेस सेवा दल के 10 दिन के कैंप में एक बुकलेट(पुस्तिका) बांटी गई जिसमें कहा गया कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे और वीर सावरकर के बीच शारीरिक संबंध थे। पुस्तिका में यह भी दावा किया गया है कि सावरकर जब 12 साल के थे तो उन्होंने अल्पसंख्यक महिलाओं संग बलात्कार और मस्जिदों पर पथराव करने के लिए लोगों को उकसाया था।

उन्होंने शिवसेना से यह भी जानना चाहा कि ऐसी दिवालिया पार्टी के साथ अप्राकृतिक गठबंधन बनाने वाली शिवसेना क्या सत्ता की खातिर अपने ‘‘देवता तुल्य’’ सावरकर का बार-बार अपमान झेलती रहेगी

[bc_video video_id=”6118961408001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

(भाषा इनपुट्स के साथ)