लोकसभा में पिछले दो दिनों से सांसदों के हाथों में फुटबॉल देखने को मिल रही है। मंगलवार को जहां खेल मामलों के मंत्री विजय गोयल संसद परिसर में फुटबॉल लेकर पहुंचे थे, वहीं बुधवार को भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसून बनर्जी भी हाथ में फुटबॉल लिए दिखे। प्रसून बनर्जी ने फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप का फाइनल मैच कोलकाता में आयोजित होने की खुशी में बुधवार को लोकसभा में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को एक फुटबॉल भेंट की।
मंगलवार को संसद के बाहर फुटबॉल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पार्लियामेंट में गांधी प्रतिमा के पास लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने फुटबॉल में किक मारकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। भारत में पहली बार हो रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप को प्रमोट करने के लिए सभी सांसदों को फुटबॉल बांटी गई। कई सांसद इससे खेलते भी नजर आए। वहीं, जानेमाने पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी बुधवार सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर फुटबॉल लेकर आसन के समीप पहुंचे और उन्होंने अध्यक्ष को फुटबॉल सौंपी।
Divided by ideology-United by #football! Parliament turns into mini-stadium;check out @SuPriyoBabul's footballing skills! দারুন বাবুল ভাই! pic.twitter.com/y4uBoiNcrj
— Vijay Goel (मोदी का परिवार) (@VijayGoelBJP) March 29, 2017
अर्जुन पुरस्कार विजेता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी की थी और वह लोकसभा सदस्य बनने वाले पहले पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं। फीफा अंडर-17 विश्वकप के फाइनल का आयोजन कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में आगामी 28 अक्टूबर को होगा, जिसे युवा भारती क्रीड़ांगन के नाम से भी जाना जाता है। भारत में पहली बार हो रहे इस खेल आयोजन के सेमीफाइनल मैच नवी मुंबई और गुवाहाटी में खेले जाएंगे। इससे पहले मंगलवार को खेल मामलों के मंत्री विजय गोयल भी इस बाबत संसद परिसर में फुटबॉल लेकर पहुंचे थे। देखें वीडियो-