Election 2019 Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा अमेठी सीट जीतेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन मार्च के अमेठी दौरे के मद्देनजर यहां तैयारियों का जायजा लेने आये योगी ने कहा, ”कार्यकर्ताओं एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बल पर हम इस बार इतिहास दोहराते हुए अमेठी जीतेंगे।” योगी ने कहा, ””मुझे खटकता है कि हमने 1998 में अमेठी सीट जीती थी। उसके बाद से हम अमेठी सीट नहीं जीत पाये। हम सब लगन एवं मेहनत से मिलकर अमेठी जीत सकते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है।”” मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी थे।
योगी ने मोदी की रैली की तैयारी के लिए भाजपा पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मोदी तीन मार्च को दोपहर दो बजे अमेठी पहुंचेंगे। वह अमेठी से जुडी तमाम विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
योगी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि अमेठी के हर गांव में सरकार की योजनाओं का कम से कम एक बोर्ड तत्काल लगाया जाए। आयुष्मान भारत एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लोगों की जिंदगी बदल देने वाली योजनायें हैं। लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए।
योगी ने मोदी की रैली की तैयारी के लिए भाजपा पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मोदी तीन मार्च को दोपहर दो बजे अमेठी पहुंचेंगे। वह अमेठी से जुडी तमाम विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। योगी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि अमेठी के हर गांव में सरकार की योजनाओं का कम से कम एक बोर्ड तत्काल लगाया जाए। आयुष्मान भारत एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लोगों की जिंदगी बदल देने वाली योजनायें हैं। लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा अमेठी सीट जीतेगी। धानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन मार्च के अमेठी दौरे के मद्देनजर यहां तैयारियों का जायजा लेने आये योगी ने कहा, ''कार्यकर्ताओं एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बल पर हम इस बार इतिहास दोहराते हुए अमेठी जीतेंगे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके कहा कि ऐसे में जब भारतीय वायु सेना का एक पायलट लापता है, सब कुछ, यहां तक कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी वोट की नजर से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल ध्यान भटकाने, झूठ बोलने, ब्रांंडिंग करने और मार्केंिटग करने की राजनीति ही जानती है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की बजाए अपनी पार्टी की ंिचता कर रहे हैं और यह देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाये हुए हैं और देश को नेतृत्व की सख़्त जÞरूरत है ऐसे में पीएम मोदी द्वारा देश की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने की बजाए अपनी पार्टी की चिन्ता करते हुये भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है।
अकाली-भाजपा गठबंधन, 2019 लोकसभा चुनाव साथ में लड़ेगा। दोनों पार्टियों की सीटें और संख्या 2014 लोकसभा की तरह यथावत रहेंगी, अकाली दल 10 सीटों पर और भाजपा तीन सीटों पर लड़ेगी।’’ बैठक में अमित शाह के अलावा, सुखबीर सिंह बादल और प्रेमसिंह चंदूमाजरा भी उपस्थित थे।
पंजाब में भाजपा और अकाली दल मिलकर लड़ेंगे चुनाव, यह बात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही। शाह ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही भाजपा और अकाली दल के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये सीटों पर सहमति बन गई है। अकाली दल 10 सीटों पर और भाजपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि आज अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल जी के साथ अकाली दल और भाजपा पंजाब इकाई के नेताओं की बैठक हुई।’
आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है। इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी कहा है। अगर भाजपा उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं देती है तो वह कुछ सीटों पर निर्दलीय की हैसियत से चुनाव लड़ेंगे। बाकी सीटों पर वह भाजपा का सहयोग करेंगे।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने उत्तर प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। आठवले ने यहां ''पीटीआई-भाषा'' को बताया कि झूलेलाल मैदान में बुधवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। वह यहां अपनी राजनीतिक जमीन को वापस हासिल करने आए हैं, जिस पर बहुजन समाज पार्टी ने अतिक्रमण कर रखा है।