कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को ‘इंडिया ब्लॉक का संयोजक कौन होगा’ के चर्चित सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह फैसला अगले 10-15 दिनों में लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन को कई सवालों का सामना करना पड़ रहा है। जहां सबसे अहम मुद्दा सीट शेयरिंग के सवाल से जुड़ा है वहीं दूसरा सवाल इंडिया गठबंधन के संयोजक को लेकर किया जा रहा है।

क्या कह रहे हैं मलिकार्जुन खड़गे?

इंडिया गठबंधन के संयोजक नीतीश कुमार होंगे जैसी चर्चाएं भी सामने आ रही है। ऐसे में कांग्रेस की ओर से इस मामले पर बयान आना एक बड़ी सियासी प्रतिक्रिया है। इस जिम्मेदारी के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर विचार किए जाने की अफवाहों के बीच एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, ”इंडिया ब्लॉक का संयोजक कौन होगा” का सवाल कौन बनेगा करोड़पति जैसा है? अगले 10-15 दिनों में जब हम बैठक करेंगे तो इस पर निर्णय लिया जायेगा इसके बारे में चिंता मत करो।”

क्या नीतीश कुमार बनेंगे संयोजक?

इंडिया ब्लॉक के संयोजक के रूप में कौन कार्यभार संभालेगा,इस पर सभी दांव खेले जाने के साथ अटकलें लगाई जा रही थीं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पद पर बिठाए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में फैसला लेने के लिए इसी हफ्ते विपक्षी दलों की एक वर्चुअल बैठक होने वाली है।

साल 2022 में नीतीश कुमार ने भाजपा-शासित एनडीए गठबंधन को छोड़ दिया था और ‘महागठबंधन’ में शामिल हो गए थे। जिसमें कांग्रेस, राजद और तीन अन्य दल शामिल हैं। माना यह भी जाता है कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन ने विपक्षी दलों को जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

अब जब संयोजक के नाम को लेकर अटकलें चल रही हैं तो उनका नाम भी उम्मीदवारों की लिस्ट में काफी ऊपर माना जा रहा है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष भी पिछले दिनों इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में आए थे इसलिए उनका नाम भी इस लिस्ट में है। खड़गे ने आज बयान देते हुए कहा कि संयोजक कौन होगा इसपर फैसला 10 से 15 दिन में हो जाएगा।