Arunachal Pradesh, Sikkim Assembly Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में किसकी सरकार होगी, यह थोड़ी देर में स्पष्ट हो जाएगा। दोनों राज्यों में वोटों की गिनती जारी है। अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। कुल 60 सीटों में से 45 पर बढ़त बनाए हुए है। यहां 10 सीटों पर बीजेपी से प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। आज सिर्फ 50 सीटों के नतीजे आएंगे। वहीं सिक्किम में एसकेएम एकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास रचने जा रही है। सिक्किम की कुल 32 सीटों में से 31 सीटों पर एसकेएम के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को सामने आएगा। इससे पहले सभी बड़े एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत दिखाया गया है वहीं इंडिया गठबंधन ने बैठक कर कहा है कि उन्हें 295 से ज़्यादा सीट मिलने जा रही हैं। लोकसभा चुनाव से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के LIVE के साथ बने रहिए
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा 6 सीटों पर आगे चल रही है। नेशनल पीपुल्स पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है। भाजपा पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है।
Counting of votes underway for the Arunachal Pradesh Assembly elections.
— ANI (@ANI) June 2, 2024
As per ECI, BJP is leading on 6 seats. National People's Party is leading on 2 seats. The majority mark in the State Assembly is 31 out of 60 Assembly seats.
The BJP has already won 10 seats unopposed. pic.twitter.com/ysB0JSFmQo
सिक्किम विधानसभा के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) 7 सीटों पर आगे चल रही है। सिक्किम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 32 विधानसभा सीटों में से 17 है।
#watch | Sikkim: Counting of votes for the Sikkim Assembly is underway; visuals from a counting centre in the Soreng district
— ANI (@ANI) June 2, 2024
As per ECI, Sikkim Krantikari Morcha (SKM) is leading on 7 seats. The majority mark in the Sikkim Assembly is 17 out of 32 Assembly seats. pic.twitter.com/DYQ4dESoBI