लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने सारी तैयारी कर ली है। आयोग पूरी तरह से यह कोशिश करता दिख रहा है कि देश में स्वतंत्र तौर पर चुनाव हों। ऐसे में आयोग लगातार उन अधिकारियों की भी ट्रांसफर पोस्टिंग कर रहा है, जिनके पास इतनी पावर है कि वे किसी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। इसी कड़ी में अब आईपीएस राजेश दुग्गल (IPS Rajesh Duggal) का भी तबादला किया गया है। राजेश दुग्गल को लेकर खास बात यह है कि वे हरियाणा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal) के पति हैं।

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग (ECI) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गुरुग्राम के जॉइंट कमिश्‍नर राजेश दुग्गल को पद से हटा दिया है। उन्‍हें तत्‍काल प्रभाव से काम छोड़कर चंडीगढ़ स्थित पुलिस मुख्‍यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से यह भी आदेश दिया गया है कि IPS राजेश दुग्‍गल को कोई चुनाव संबंधित काम नहीं सौंपा जाए।

गौरतलब है कि आईपीएस राजेश दुग्गल की पत्‍नी सुनीता दुग्गल हरियाणा के सिरसा से भाजपा सांसद हैं। चुनाव के दौरान किसी प्रकार का पक्षपात ना हो, इसी को ध्‍यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है।

सरकार ने जारी किया आदेश

चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा सरकार ने गुरुवार को स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया है। राजेश दुग्गल जो गुरुग्राम के संयुक्त पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे थे, अब तत्काल प्रभाव से पंचकुला में पुलिस मुख्यालय में पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

बीजेपी ने घोषित कर दिए अपने सभी कैंडिडेट

बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिस पर आपको भी नजर डालनी चाहिए।

क्रम संख्याहरियाणा लोकसभा सीटBJP के प्रत्याशी
1फरीदाबादकृष्णपाल गुर्जर
2गुरुग्रामराव इंद्रजीत सिंह
3भिवानीधर्मवीर सिंह
4सोनीपतमोहन लाल बडौली
5रोहतकडॉ अरविंद शर्मा
6सिरसाअशोक तंवर
7करनालमनोहर लाल खट्टर
8अंबालाबंतो कटारिया
9कुरुक्षेत्रनवीन जिंदल
10हिसाररणजीत सिंह चौटाला