लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और लिस्ट सामने आ गई है। कुछ बड़ी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में 14 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इसमें एमपी से लेकर तेलंगाना से भी कुछ उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को उतारा है तो वहीं गुना से यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस की तरफ से झारखंड से तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जय प्रकाश पाटिल, मध्य प्रदेश के गुना से यादवेंद्र सिंह, दमोह से दरबार सिंह लोधी, विदिशा से प्रताप भानु शर्मा, आलिदाबाद से सुगुना कुमारी चेलीमाला, निजामाबाद से ततिपर्थी जीवन रेड्डी, मेडक से नीलम मधु, भोंगिर से चमाल किरण कुमार रेड्डी, गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि, सीतापुर से नकुल दुबे, महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को टिकट दिया गया है।
इससे पहले 46 उम्मीदवारों को पार्टी ने मैदान में उतारा था, उसमें 9 प्रत्याशी तो उत्तर प्रदेश,दो उत्तराखंड से और मध्य प्रदेश से 12 उम्मीदवार निकल रहे थे। असम राज्य से भी एक प्रत्याशी, जम्मू कश्मीर से दो, मणिपुर से दो, बंगाल से भी एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा था।
उस लिस्ट में भी रायबरेली और अमेठी से किसी को भी चुनावी मैदान में नहीं उतारा गया। कांग्रेस के लिए अभी ये दोनों ही सीटें चिंता का सबब बनी हुई हैं। गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली अमेठी और रायबरेली में सही प्रत्याशी की खोज अभी तक जारी है।