Lok Sabha Election: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की चुनावी सफलता का क्रेडिट अमित शाह को दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से जितनी भी बार आडवाणी ने सफलता प्राप्त की, उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह का हाथ रहा है। गौरतलब है कि जावड़ेकर का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब आडवाणी का टिकट गांधीनगर से काट दिया गया है और यहां से अमित शाह चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा, “आडवाणी की सभी चुनावों में उनकी सफलता के पीछे अमित शाह थे। आडवाणी पूरे चुनावी अभियान में यात्रा करते थे, मगर हर बार शाह ही उनकी जबरदस्त जीत सुनिश्चित करते थे।” लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर सीट का लगातार प्रतिनिधित्व 1998 से कर रहे हैं। लेकिन, गुरुवार को बीजेपी ने उम्मीदवारी की पहली लिस्ट में गांधीनगर सीट से उनका नाम हटा दिया और उनकी जगह अमित शाह के नाम का ऐलान कर दिया।
राजनीतिक गलियारों में बीजेपी के इस पहल को लेकर कई तरह की चर्चा है। माना जा रहा है कि पार्टी अब खुद को अटल-आडवाणी की पीढ़ी से पूरी तरह अलग करने जा रही है। पार्टी में अब नई पीढ़ी के नेताओं को भरसक भरने की कोशिश चल रही है। गौरतलब है कि बीजेपी को उसके मुकाम तक पहुंचाने में लालकृष्ण आडवाणी की विशेष योगदान रहा है। राम मंदिर आंदोलन और रथयात्रा ने उनकी पार्टी को एक नया मुकाम दे दिया। आडवाणी ने पहली बार नई दिल्ली से 1989 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था और विजयी भी हुए।
