पूर्णबंदी के दौरान दिल्ली में शराब की तस्करी में भारी पैमाने पर इजाफा हुआ है। दिल्ली पुलिस के एक ताजा रिपोर्ट से तो यही खुलासा हुआ है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक दिल्ली में शराब की तस्करी के कुल 147 मामले दर्ज हुए जिसमें 155 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 18 हजार 556 बोतल शराब जब्त की गई। हालांकि पूर्णबंदी में ट्रेन, मेट्रो के बंद होने से यहां सुरक्षा में लगी पुलिस और स्पेशल सेल को भी अपराधियों से कम जूझना पड़ा। हालांकि आंकड़ों से सभी तस्करी के मामले काफी छोटे स्तर के पता चलते हैं लेकिन पुलिस की सख्ती के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद हैं।

राजधानी दिल्ली में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लगे होने से शराब की तस्करी सालों भर चलती रहती है। कभी सब्जी वाले ट्रक से तो कभी एंबुलेंस पर हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में ज्यादा कीमतों में बेचते हैं। शराब की तस्करी का एक बड़ा भंडाफोड़ और गिरफ्तारी तब हुई जब मंगलवार को नजफगढ़ में एक महिला अपने घर में शराब का ठेका बनाकर पूर्णबंदी में लोगों को उपलब्ध करा रही थी।

पुलिस के ताजा आंकड़ों के अनुसार एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक अपराध शाखा ने एक ही मामले में सबसे ज्यादा शराब की बरामदगी की। शाखा की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8407 बोतल शराब जब्त की जबकि दूसरे नंबर पर रोहिणी जिला है जहां 15 दिनों के दौरान 18 मामले दर्ज हुए 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 3130 बोतल शराब बरामद की गई। द्वारका में 15 दिनों के दौरान 16 मामले दर्ज हुए, 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 1713 बोतल शराब बरामद की गई जबकि बाहरी जिले में 27 मामले दर्ज हुए 27 लोग गिरफ्तार भी हुए और 1243 बोतल अवैध शराब जब्त किया गया।

नई दिल्ली जिला छोड़कर बाकी सारे जिले में शराब की तस्करी इस दौरान भी धड़ल्ले से जारी रहा। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे पूर्वी दिल्ली में 5 मामले दर्ज हुए 6 लोग गिरफ्तार किए गए और 169 बोतल शराब की जब्त की गई। शाहदरा जिले में 4 मामले दर्ज हुए 4 लोग गिरफ्तार किए गए और 55 बोतल बरामद की गई। इस मामले में भाग्यशाली रहा हरियाणा से सटे होने के बावजूद दक्षिण जिला यहां पुलिस की गश्त और ड्रोन से निगरानी काम आया और उम्मीद से बहुत कम यहां 9 मामले दर्ज हुए 9 लोगों की गिरफ्तार हुई और 384 बोतल शराब बरामद की गई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस समय पूरी तरह से बंद है। सिर्फ व्यापारिक और कोरोना से संबंधित सामान लाने ले जाने की छूट है। बावजूद इसके 15 दिनों में 25 बोतल शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किया गया।

जिलों में पकड़ी गई शराब: उत्तरी दिल्ली में 8 मामले दर्ज, 10 गिरफ्तारी और 38 बोतलें जब्त की गई। मध्य दिल्ली में 3 मामले दर्ज हुए और 3 गिरफ्तारी हुई। 799 बोतलें शराब जब्त हुई। इसी तरह बाहरी उत्तरी दिल्ली में 18 मामले, 16 गिरफ्तारी, 803 बोतलें जब्त, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 14 मामले, 14 गिरफ्तारी, 188 बोतलें जब्त, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 3 मामले, 3 गिरफ्तारी, 59 बोतलें जब्त, पूर्वी दिल्ली में 5 मामले, 6 गिरफ्तारी, 169 बोतलें जब्त, शाहदरा दिल्ली 4 मामले, 4 गिरफ्तारी, 55 बोतलें जब्त की गई।