मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर संसद में जारी गतिरोध के बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दलों ने बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर संसद के भीतर बयान देने का दबाव बनाने के लिए यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। देश में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को पराजित किया था। इस युद्ध में भारत के कई जवान शहीद हो गए थे, उन शहीदों को आज के दिन श्रद्धांजलि दी जाती है।
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में इन दिनों हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नोएडा में तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण प्रशासन ने बुधवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि हिंडन और यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से लोगों को शिविरों में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूल बुधवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं और इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
अविश्वास प्रस्ताव पर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह केंद्र सरकार के लिए शर्मनाक पल है। आज लोगों को केंद्र सरकार पर भरोसा नहीं है। अब इस प्रस्ताव के कारण पीएम मोदी को संसद में आना पड़ रहा है, उन्हें विपक्ष को जवाब देना होगा।
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने का अधिकार है लेकिन सबको पता है कि हमारी प्रचंड बहुमत वाली सरकार है। अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में सिर्फ मणिपुर पर नहीं बिहार, बंगाल और राजस्थान पर भी चर्चा होगी। हम हर विषय पर जवाब देने के लिए तैयार हैं।
दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश (Delhi Ordinance) से संबंधित बिल सोमवार (31 जुलाई) को संसद में पेश किया जायेगा।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि एक बार स्पष्ट हो जाए कि भाजपा के साथ कौन है। हमें पता है कि हमारा बहुमत नहीं है, अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सकता लेकिन उनके भी लोग उनके विरोध में है। देश को बेचकर देश चलाने वाले लोग देश को जाति और धर्म के आधार पर तोड़ रहे हैं।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह दुखद है कि हमसे लड़ते-लड़ते बीजेपी अब भारत के खिलाफ खड़ी हो गई है। अगर पीएम और अन्य लोग भारत की तुलना इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठन और उपनिवेशवाद के प्रतीक ईस्ट इंडिया कंपनी से कर रहे हैं तो क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, आपकी लड़ाई तो हमसे थी लेकिन आप भारत से लड़ने लगे हैं। ये शर्मनाक है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संसद के बाहर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। आप सांसद मणिपुर संकट और शेष सत्र के लिए राज्यसभा से अपने निलंबन को लेकर सोमवार से संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव INDIA गठबंधन का सिद्धांत है। हमें ये संदेश देना चाहिए कि हम इस मुश्किल समय में मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं और मणिपुर के लोगों के घाव पर मरहम लगाने का काम हम करेंगे।
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि नियमों के मुताबिक, स्पीकर के पास अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की तारीख तय करने के लिए 10 दिन का समय होता है। हम उस मौके का इस्तेमाल अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करने के लिए करेंगे। ताकि हम यह समझा सकें कि हम क्यों मानते हैं कि यह सरकार मणिपुर और भारत के मुद्दे पर विफल है।
विधानसभा में विरोध प्रदर्शन पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हमने विधानसभा में दो आदिवासी महिला को मालदा में पीटे जाने और महिलाओं के अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की मांग की लेकिन हमें इसकी इजाज़त नहीं मिली। जिसे लेकर हमने विरोध प्रदर्शन किया। हम मणिपुर की घटना को भी ग़लत ठहरा रहें हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की बेटियों की भी बात की जाए।
बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि उनका अपमान किया गया। राज्यसभा में बोलते हुए खड़गे ने कहा कि कल संसद में मेरा माइक बंद कर दिया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष जब बोल रहे थे तो कांग्रेस के सांसद उनके पीछे खड़े हो गए। सभापति ने कांग्रेस सदस्यों के खड़े होने पर आपत्ति दर्ज कराई, जिस पर खड़गे ने कहा कि मेरे पीछे नहीं खड़े होंगे तो क्या मोदी के पीछे खड़े होंगे। इतना सुनते ही बीजेपी सांसद सदन में मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर मुद्दे पर संसद में गतिरोध पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने लिखा, "हम प्रधानमंत्री से संसद में आने और बोलने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचेगी। हम इस देश के लोगों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और हम इसके लिए हर कीमत चुकाएंगे। लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद, हम जानते हैं कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पक्षों के आचरण के रिकॉर्ड इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं।"
मणिपुर पर चर्चा के लिए सदन में पीएम की मौजूदगी की मांग कर रहे विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। यह प्रस्ताव कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा सदन में लाया गया था। स्पीकर ने कहा कि मैं सभी दलों के नेताओं से बात करूंगा और इस पर चर्चा के लिए सही समय बताऊंगा।
विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि वो जानते हैं कि वे 2024 लोकसभा चुनाव हार रहे हैं। वो विपक्ष में बने रहने का अभ्यास कर रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं पर हमले के वीडियो से अमेरिका स्तब्ध और परेशान है। उनका देश न्याय दिलाने के भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है।
राजस्थान के भाजपा सांसदों ने भ्रष्टाचार को लेकर संसद के बाहर अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि उस 'लाल डायरी' में पूरी लूट का हिसाब है। अशोक गहलोत को जवाब देना चाहिए।
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
भाजपा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। भाजपा विधायकों ने विधानसभा में अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए।
लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस पर बयान देना चाहिए। वो सब दिन गायब रहते हैं। मणिपुर में जो भी घटना हो रही हैं, विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठा रहा है।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद पहुंचते ही आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात की। संजय सिंह और कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को संसद के शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उनकी मांग है कि पीएम सदन में आएं और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा हो। इससे पहले लोकसभा सदस्यों ने 1999 के कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपने आवेदन का उल्लेख करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सोमवार के आदेश में सुधार की मांग की है जिसमें मस्जिद के अंदर पूजा के अधिकार की मांग करने वाले हिंदु पक्ष की मांग पर सवाल उठाने वाली समिति की अपील को निस्तारित कर दिया गया था। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने मस्जिद समिति की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हुज़ेफ़ा अहमदी से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सूचित करने को कहा ताकि वह पीठ के सामने पेश हो सकें।
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले बीआरएस सांसद नामा नागेश्वर राव ने कहा कि हमने अपनी पार्टी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। सत्र शुरू होने के बाद से सभी विपक्षी नेता मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे। अगर पीएम इस पर बोलेंगे तो देश के लोगों के बीच शांति होगी इसलिए हमने प्रयास किया, जिसके बाद आज यह प्रस्ताव लाया गया है।
INDIA गठबंधन के नेताओं ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में बैठक की।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव दाखिल दिया है लेकिन प्रधानमंत्री के उपर भारत की जनता का विश्वास है। विपक्ष ने पहले भी यह किया था और लोगों को इन्हें जो सबक सिखाना था वह सिखा दिया।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देकर मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने की मांग की है। डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, राजद सांसद मनोज कुमार झा, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन और आप सांसद राघा चड्ढा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दाखिल किया है और मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग की है।
कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ, युद्ध स्मारक पर शहीदों को किया जा रहा नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के नए आईटीपीओ परिसर में हवन और पूजा में भाग ले रहे हैं।
AAP सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित करने पर शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि INDIA गठबंधन के सभी सदस्य संजय सिंह के समर्थन में खड़े हैं और हम केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया। BRS सांसद नामा नागेश्वर राव ने भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया।
नोएडा के DCP ने कहा कि हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके चलते प्रशासन के लोग यहां मौजूद हैं। हम लोगों से घर खाली करने की अपील कर रहे हैं। हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से गाजियाबाद और नोएडा में नदी किनारे बसी कई कॉलोनियों में पानी घुस गया है।
कारगिल में सेना ने दुश्मनों को कैसे चटाई धूल, पढ़ें पूरी स्टोरी-
मणिपुर पर सदन में हंगामा, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=Sq3po0sNXoY
