प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे। यह पीएम मोदी के मन की बात प्रोग्राम का 24वां एपिसोड है। इसी के साथ कार्यक्रम को दो साल पूरे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर में उरी अटैक में शहीद को जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोषियों को सजा जरुर मिलेगी। सेना बोलती नहीं है, सेना पराक्रम करती है। हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है और उन पर गर्व है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उरी हमले के बाद पहली बार शनिवार को एक रैली के दौरान पाकिस्‍तान पर जमकर बरसे। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान दुनिया में आतंकवाद एक्‍सपोर्ट करता है। वह एशिया को रक्‍तरंजित बनाने में लगा हुआ। उन्‍होंने साथ ही साफ किया कि उरी में शहीद हुए 18 जवानों का बदला लिया जाएगा। साथ ही पाक को चुनौती दी कि उसमें हिम्‍मत है तो वह गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा के मुद्दे पर मुकाबला करके दिखाए।

PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम

Live Updates
11:44 (IST) 25 Sep 2016
विंग कमांडर परमवीर सिंह की टीम ने देव प्रयाग से लेकर गंगा सागर तक 2800 किलोमीटर की यात्रा तैर करके स्वच्छता संदेश दिया।
11:41 (IST) 25 Sep 2016
स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति के बारे में 1969 पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है।
11:40 (IST) 25 Sep 2016
स्वच्छता मिशन पर पीएम मोदी ने कहा कि अभियान की प्रगति के बारे में 1969 पर फोन करके जानकारी ली जा सकती है।
11:40 (IST) 25 Sep 2016
उरी अटैक से परेशान एक बच्चे हर्षवर्द्धन ने रोज तीन घंटे अतिरिक्त पढ़ने और अच्छा नागरिक बनने का संकल्प लिया है
11:35 (IST) 25 Sep 2016
जब दीपी मलिक ने मेडल जीता, तो कहा कि इस मेडल से मैंने विकलांगकता को पराजित कर दिया है, इस बात को मैं नहीं भूल सकता।
11:35 (IST) 25 Sep 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा ओलंपिक्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की और उनके प्रयासों को सराहा।
11:25 (IST) 25 Sep 2016
पीएम मोदी ने कश्मीर में जारी हिंसा पर कहा कि कश्मीरी लोगों की रक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। कभी-कभी लोगों की सुरक्षा के लिए हमें कड़े कदम उठाने पड़ते हैं।
11:24 (IST) 25 Sep 2016
नेता बोलते हैं लेकिन सेना बोलती नहीं। उन्होंने कहा कि सेना अपने एक्शन से बोलती है।