प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे। यह पीएम मोदी के मन की बात प्रोग्राम का 24वां एपिसोड है। इसी के साथ कार्यक्रम को दो साल पूरे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर में उरी अटैक में शहीद को जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोषियों को सजा जरुर मिलेगी। सेना बोलती नहीं है, सेना पराक्रम करती है। हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है और उन पर गर्व है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उरी हमले के बाद पहली बार शनिवार को एक रैली के दौरान पाकिस्तान पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद एक्सपोर्ट करता है। वह एशिया को रक्तरंजित बनाने में लगा हुआ। उन्होंने साथ ही साफ किया कि उरी में शहीद हुए 18 जवानों का बदला लिया जाएगा। साथ ही पाक को चुनौती दी कि उसमें हिम्मत है तो वह गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा के मुद्दे पर मुकाबला करके दिखाए।
PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम