दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के चलते उत्तर रेलवे ने 300 से अधिक इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी की है जिनका परिचालन इस दौरान प्रभावित रहेगा। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इन ट्रेन को 8 से 11 सितंबर के बीच या तो रद्द कर दिया गया है या फिर इनके मार्ग और गंतव्य स्थान में परिवर्तन किया गया है। बयान के मुताबिक, यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए जम्मूतवी-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, तेजस राजधानी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, वाराणसी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस सहित 70 ट्रेन के रुकने के लिए अतिरिक्त स्टेशन निर्धारित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को बेहद आपत्तिजनक बयान दिया, जिस पर बवाल मच गया है। उदयनिधि स्टालिन ने तमिलनाडु में ‘संतानम उन्मूलन सम्मेलन’ में कहा कि सनातन धर्म मलेरिया और डेंगू की तरह है, इसका न केवल विरोध किया जाना चाहिए बल्कि इसे खत्म किया जाना चाहिए। जिसके बाद से भाजपा और तमाम हिंदू धर्मगुरुओं ने स्टालिन के इस बयान पर आपत्ति जताई है। वहीं, कांग्रेस ने भी उनके इस बयान से किनारा किया है।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बीजेपी MP सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इनका एजेंडा साफ़ है की हिन्दू धर्म का समूल नाश करना है, सनातन धर्म का समूल नाश करना है।
केंद्रीय कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की, जो लोकसभा और राज्य विधानसभाओं तथा स्थानीय निकायों के एक साथ चुनाव कराने की संभावना पर गौर करने और इस सिलसिले में सिफारिशों के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष हैं। सरकार ने शनिवार को आठ सदस्यीय समिति अधिसूचित किया था। सूत्रों ने बताया कि कानून सचिव नितेन चंद्रा, विधायी सचिव रीता वशिष्ठ और अन्य ने रविवार दोपहर को यह बताने के लिए कोविंद से मुलाकात की कि वह समिति के समक्ष एजेंडे पर किस तरह आगे बढ़ेंगे। चंद्रा उच्च स्तरीय समिति के सचिव भी हैं, वशिष्ठ का विभाग चुनाव के मुद्दे, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और संबंधित नियमों से संबंधित है।
कांग्रेस पार्टी 7 सितंबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए देश भर के सभी जिलों में 'भारत जोड़ो यात्रा' आयोजित करेगी।
भाजपा ने आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में डॉ. दिनेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया।
शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की महाराष्ट्र के जालना में हिंसा के बाद, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शांति की अपील की है। दोनों नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार मराठा आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। मराठा आरक्षण बहाल होने तक यह शांत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जालना में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का प्रयोग करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है।
राजस्थान में परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दो दिन से आप सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। INDIA के 2 प्रमुख दल DMK और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता कह रहे हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। इन लोगों ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए हमारी संस्कृति का अपमान किया है।
दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल EMU ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं: DCP रेलवे
महाराष्ट्र के जालना जिले में मराठा आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने मराठवाड़ा के सभी जिलों में रविवार से होने वाली अपनी ‘जनसंवाद यात्रा’ स्थगित कर दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने X (ट्विटर) पर जारी एक पोस्ट में कहा कि नयी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। मराठवाड़ा में ‘जनसंवाद यात्रा’ का नेतृत्व चव्हाण को करना था।
INDIA गठबंधन के फ्लोर नेता 5 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मुलाकात करेंगे।
G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं। इन राष्ट्राध्यक्षों के जीवनसाथियों को ऐतिहासिक जयपुर हाउस में दोपहर का भोज दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि मेहमानों की थाली में बाजरे से बने व्यंजन भी परोसे जाएंगे। ‘मुख्य शिखर सम्मेलन स्थल पर विशेष प्रदर्शनियों और सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा जयपुर हाउस में नेताओं के जीवनसाथियों के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 बार शिवपाल यादव से कहा कि इधर आ जाओ। उनके बार-बार बोलने पर उन्होंने कहा कि घबराओ नहीं जल्दी आउंगा। लोक सभा चुनाव के पहले वे भाजपा में शामिल होंगे, जो महाराष्ट्र में हुआ है वही यहां होने जा रहा है।
विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि हम इस पर सभी से चर्चा कर रहे हैं। हर किसी का काम करने का अपना तरीका होता है। हम चर्चा के बाद मानदंड बनाएंगे।
'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए बनी कमेटी पर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार काफी घबराई हुई है। जब से INDIA गठबंधन बना है तब से नए-नए तरीके सोच रहे हैं कि किसी तरीके से दोबारा भाजपा की सरकार बन जाए।
'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए बनी कमेटी पर कांग्रेस पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि असल में ये कमेटी ही उनकी तरफ से एक 'जुमला' है। यह संसदीय लोकतंत्र को नष्ट करने और अडानी घोटाले से ध्यान भटकाने का एक स्पष्ट व्यवस्थित प्रयास है। यह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं है।
दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने G20 शिखर सम्मेलन से पहले मोतीबाग इलाके में तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और MCD ने मिलकर पूरी दिल्ली को सजाया हुआ है। MCD ने पिछले कुछ महीनों से दिल्ली की साफ-सफाई पर जोर दिया है। सच्चाई ये है कि पिछले 15 साल में भाजपा ने MCD का बंटाधार कर दिया, पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया। पिछले 6 महीने में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में MCD को दिल्ली में बहुत मेहनत करनी पड़ी है।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष को हल्का बुखार है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
दिल्ली पुलिस ने G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर रविवार को पूरी वर्दी में अभ्यास किया और इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों से आए कार के काफिलों को सुरक्षा प्रदान करते हुए अन्य स्थानों तक पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन या बस टर्मिनल से आने-जाने के लिए ‘जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क’ पर बताए गए यातायात सुझावों का पालन करें। पुलिस के मुताबिक, पहला अभ्यास सुबह आठ बजे से नौ बजे तक, जबकि दूसरा अभ्यास सुबह साढ़े नौ से दस बजे तक किया गया। तीसरा और अंतिम अभ्यास अपराह्न साढ़े 12 बजे से शाम चार बजे तक होगा।
राज्य में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "राज्य सरकार द्वारा बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है या नहीं, इसकी जांच के लिए एक कानूनी समिति का गठन किया गया था। बाद में, हमने जनता से उनकी राय मांगी कि क्या उन्हें कोई आपत्ति है। हमें जनता से कुल 149 सुझाव मिले, इनमें से 146 सुझाव बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में थे और 3 सुझाव इसके विरोध में थे। उन्होंने कहा कि अब हम प्रक्रिया के अगले चरण की ओर बढ़ेंगे, जिसमें अगले 45 दिनों में विधेयक का अंतिम मसौदा तैयार करना है, जिसमें 'लव जिहाद' का मुद्दा भी शामिल होगा। मुझे उम्मीद है कि दिसंबर में हम इस बिल को राज्य विधानसभा में पेश करने में सक्षम होंगे।"
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि INDI गठबंधन का भारत विरोधी और हिंदू विरोधी चेहरा आज साफ तरीके से उजागर हो चुका है। जिस प्रकार से DMK के नेता ने कहा कि वे न केवल सनातन धर्म का विरोध करते हैं बल्कि उसकी तुलना बीमारियों से करते हुए उसे खत्म करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस धर्म में भारत के 80 फीसद लोगों की आस्था है उसे खत्म करने की बात हैं। उनका समर्थन कांग्रेस पार्टी के कार्ति चिदंबरम भी करते हैं। क्या यही मोहब्बत की दुकान है राहुल गांधी जी?
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, "कांग्रेस का रुख साफ है, हम किसी धर्म पर टिप्पणी नहीं करना चाहते या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते। हम बाबा साहब अंबेडकर के 'सर्वधर्म समभाव' की भूमिका साथ लेकर चलते हैं, किसने क्या बोला वो हमारे हाथ में नहीं है।"
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि स्टालिन INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं और उनके बेटे सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर रहे हैं, उसे खत्म करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और INDI गठबंधन को अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए वे लोग इकट्ठे हो कर गठबंधन बना रहे हैं या सनातन धर्म को खत्म करने लिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं? ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। क्या INDI गठबंधन उनके बयान से सहमत है इसका जवाब INDI गठबंधन को देना चाहिए।
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, "सनातन धर्म को किसी भी कीमत पर ख़त्म नहीं किया जा सकता। 'सनातन धर्म' सदियों से अस्तित्व में है और रहेगा। वह (उदयनिधि स्टालिन) 'सनातन धर्म' का वास्तविक अर्थ नहीं समझते हैं, वह जो भी कह रहे हैं वह बिल्कुल गलत है।"
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "तमिलनाडु में कुछ लोगों की असलियत सामने आने लगी है। अभी कुछ दिन पहले हमने काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया। तमिलनाडु के हर गांव में भगवान विश्वनाथ का स्मृति है, 'सनातन' शाश्वत है, इन राजनीतिक टिप्पणियों से कुछ नहीं होने वाला है।"
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि सुनने में आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और मणिपुर पर चर्चा करना चाहते हैं। विशेष सत्र पर विपक्ष की मांग है कि चीन और मणिपुर पर चर्चा करें, हम उसका स्वागत करेंगे।
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "यह देश सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए जाना जाता है। हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष है क्योंकि हमारे देश में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं ताकि देश एकजुट रहे। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में, भाजपा ने धर्म का राजनीतिकरण किया है और यही कारण है कि कोई भी सामने आता है और धर्म के बारे में कुछ भी कहता है। जिसने यह कहा वह गलत है लेकिन धर्म का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा के नेता जिम्मेदार हैं।
हरियाणा के नूंह में चौथी G20 शेरपा बैठक रविवार से शुरू होगी। सात सितंबर तक होने वाली इस बैठक में G20 के सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। गुरुग्राम के उपायुक्त (DC) निशांत कुमार यादव ने कहा कि उच्च स्तरीय बैठक में G20 सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा और अन्य प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। मेहमानों की सुविधा के लिए 23 संपर्क अधिकारी तैनात किए गए हैं, जिनमें 19 हरियाणा सिविल सेवा और चार आईएएस अधिकारी शामिल हैं।
स्टालिन के बेटे के बयान पर हंगामा, पढ़ें पूरी खबर
एक देश, एक चुनाव पर सरकार के सामने क्या हैं बड़ी चुनौतियां, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=NtMCrSRddHU
