Today Latest News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, जहां दोनों राज्यों को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पीएम मोदी आज सुबह करीब 11 बजे मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे, जहां उन्होंने 50,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मध्य प्रदेश की विकास परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे वायुसेना के विशेष विमान से रायगढ़ पहुंचेंगे, जहां वह छत्तीसगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह रायगढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में घुसे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुद दी। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित तीन सुरक्षा बल के अधिकारी शहीद हो गए थे। जिसके बाद सुरक्षा बल आतंकवादियों की तलाश में थे, तभी उन्हें एक ठिकाने पर उनकी मौजूदगी की सूचना मिली।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com
रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित करने, छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' की आधारशिला रखने और कार्यक्रम के दौरान एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
#WATCH रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित की। https://t.co/uTAnKsr9C9 pic.twitter.com/LZgyB3PQop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दिल्ली में विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 वेब पोर्टल लॉन्च किया है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दिल्ली में विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 वेब पोर्टल लॉन्च किया है। pic.twitter.com/qm8Vk1lU26
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर 18 से 22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
अनंतनाग मुठभेड़ में वहां छिपे 2-3 आतंकियों के एक समूह के खिलाफ संयुक्त सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र पर नजर रखने के लिए सेना और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षा बलों को छोटे क्वाडकॉप्टर और बड़े ड्रोन द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स के विक्टर फोर्स कमांडर मेजर जनरल बलबीर सिंह ऑपरेशन में सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहले ही मुठभेड़ स्थल का दौरा कर चुके हैं।
सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र पर CPM नेता वृंदा करात ने कहा, “क्या संसद रहस्य थ्रिलर है कि संसद में क्या होगा, क्या चर्चा होगी, (सरकार) क्या लेकर आ रही है। संसद की पारदर्शिता होती है लेकिन यह सरकार इसको रहस्य बनाना चाहती है। लोगों के दिमाग में एक प्रश्न पैदा करना चाहती है कि क्या होने वाला है। आपने मजाक बना रखा है। आप मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं।”
मुजफ्फरपुर में बागमती नदी पर मधुर पट्टी घाट के पास कई बच्चों को ले जा रही नाव पलट गई। 20 बच्चों को बचाया गया है। आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने कहा कि हमें जो सूचना मिली है उस आधार पर 10 लोगों के गुमशुदा होने की आशंका है। हमने 15-20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
#WATCH | A team of NDRF conducts search and rescue operation at the site of a boat capsize in Bihar's Muzaffarpur
— ANI (@ANI) September 14, 2023
10 persons remain missing, 15-20 people rescued so far, as per district administration. pic.twitter.com/9d2hSqASIH
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी को फिर से खड़ा करना और इसके संगठनात्मक ढांचे को ठीक करना उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक है। लवली को गत 31 अगस्त को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
महाराष्ट्र के पुणे में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की समन्वय समिति की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है, जिसमें संघ से जुड़े 36 संगठनों के 267 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। आरएसएस की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बैठक में हिस्सा लेने वालों में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, संस्कृत भारती और भारतीय मजदूर संघ जैसे संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
आज आयोजित एक भव्य समारोह में, किश्तवाड़ पुलिस बल पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुआ। भट ने कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।
Kishtwar, J&K: In a solemn ceremony held today, the Kishtwar Police Force came together to pay a heartfelt tribute to Deputy Superintendent of Police (DY.SP) Humayun Bhat, who lost his life during an encounter with terrorists in Anantnag yesterday. pic.twitter.com/pK04EJiGgn
— ANI (@ANI) September 14, 2023
केंद्र द्वारा संसद के विशेष सत्र के लिए जारी एजेंडे की अस्थायी सूची पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “सोनिया (गांधी) जी के पत्र का प्रभाव था और इसीलिए उन्होंने एक एजेंडा जारी किया है। एजेंडे को देखकर यह कहा जा सकता है, इस एजेंडे में ऐसा क्या है जिसके लिए शीतकालीन सत्र तक इंतजार नहीं किया जा सकता था? कुछ ऐसा है जो साझा नहीं किया गया है, इसे गुप्त रखा गया है।”
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए मेजर आशीष पर SDM मंदीप सिंह ने कहा, “हमें अभी निश्चित समय नहीं मिला है। पार्थिव शरीर कल दोपहर तक पहुंचने की संभावना है। सबसे पहले पार्थिव शरीर को इनके आवास स्थान पर ले जाया जाएगा उसके बाद उनके पैतृिक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।”
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोई भी आतंकवादी कहीं भी छिपा हो हमारी सेना उसे खोज निकालेगी और उनको वहां भेजेगी जहां उनको जाना चाहिए।
संसद के विशेष सत्र पर NCP की कार्यकारी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “यह बहुत निराशाजनक है क्योंकि हम कुछ अच्छे काम, अच्छी चर्चा, अच्छी बहस और अच्छी नीतियों के साथ एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिए दिल्ली जाते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से इस सरकार के तहत दिल्ली में ऐसा होता नहीं दिख रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' के मॉडल का निरीक्षण किया। पीएम ने बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
#WATCH बीना, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' के मॉडल का निरीक्षण किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
प्रधानमंत्री ने बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं… pic.twitter.com/LOR3V8xyAg
जम्मू-कश्मीर: कोकेरनाग के गडोले के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। अभियान के दौरान गोलियों की आवाज़ सुनाई दी।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कोकेरनाग के गडोले के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। अभियान के दौरान गोलियों की आवाज़ सुनाई दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है)
इस ऑपरेशन के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी हुमायूं भट्ट वीरगति को प्राप्त हुए हैं। pic.twitter.com/7sAZ6M1EAf
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस INDIA गठबंधन के लोग उस 'सनातन धर्म' को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानंद और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी। यह गठबंधन 'सनातन धर्म' को नष्ट करना चाहता है। आज उन्होंने खुलेआम सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी 'सनातनियों' और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा।
MP के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा रखा था। आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है… आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है।”
RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि कल हमारे जवानों की शहादत हुई प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी जश्न मना रही थी। उनको जश्न मनाने का अधिकार है लेकिन वे थोड़ा इंतजार कर सकते थे। वे इसको 1-2 दिन टाल सकते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे। PM मोदी बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नर्मदापुरम जिले में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' सहीत 10 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इंदौर में 2 आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और राज्य भर में 6 नए औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल हैं।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
PM मोदी बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं।… pic.twitter.com/P5YwLsGz33
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाव बागमती नदी में पलट गई। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय नाव में 30 से अधिक बच्चे सवार थे। हादसे के बाद कई बच्चों को बचा लिया गया जबकि 1 दर्जन से अधिक बच्चे लापता बताए जा रहे हैं।
भाजपा ने लोकसभा के सभी पार्टी सांसदों को अत्यंत महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा करने और सरकार के रुख का समर्थन करने के लिए 18 से 22 सितंबर तक सदन में उपस्थित रहने के लिए लाइन व्हिप जारी किया है।
पूर्व वीएचपी नेता आरबीवीएस मणियन को बीआर अंबेडकर और दलितों पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए पुलिस ने उनके चेन्नई स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। चेन्नई पुलिस ने बताया कि 11 सितंबर को टी नगर भारतीय विद्या भवन में एक आध्यात्मिक कार्यक्रम के दौरान आरबीवीएस मणियन ने दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके आधार पर मणियन को आज सुबह गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया जाएगा।
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि कल जब बीजेपी नेता पीएम मोदी पर फूल बरसा रहे थे, उसी वक्त जम्मू-कश्मीर में एक मुठभेड़ में तीन वरिष्ठ अधिकारी मारे गए। वहां चुनाव नहीं हो रहे हैं, इसलिए यह केंद्र की जिम्मेदारी है कि जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था बनाए रहे। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा पीओके हासिल करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहा है।
कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की मृत्यु पर जम्मू में BJYM कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।
#WATCH जम्मू: कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की मृत्यु पर जम्मू में BJYM कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। pic.twitter.com/llDZnlpeMl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके का दृश्य जहां कल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंक और डीएसपी हुमायूं भट्ट वीर गति को प्राप्त हुए हैं।
#WATCH जम्मू एवं कश्मीर: अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके का दृश्य जहां कल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
(वीडियो समयानुसार नहीं है।)
इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंक और डीएसपी हुमायूं भट्ट वीर गति को प्राप्त हुए हैं। pic.twitter.com/e1wdmBuCjw
बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा कि हमें जानकारी है कि कल दिल्ली में INDIA की बैठक में 'सनातन धर्म' पर बयान देने के लिए डीएमके नेताओं की सराहना की गई। वे डीएमके के बयान का समर्थन करते हैं। क्या गठबंधन हिंदू धर्म को ख़त्म करने के लिए बनाया गया है?
अनंतनाग मुठभेड़ में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह के साला वीरेंद्र गिल ने बताया, “मेरी उनसे आज सुबह 6:45 पर हुई थी और उन्होंने कहा था कि वे अभी ऑपरेशन में हैं और बाद में बात करूंगा। वे बहुत अच्छे इंसान थे और उन्हें अपने कार्यों की वजह से सेना मेडल भी मिला था। उनको मेरी तरफ से सलाम है।”
अनंतनाग मुठभेड़ में वीर गति को प्राप्त कर्नल मनप्रीत सिंह के ससुर जगदेव सिंह ने बताया, “हमें इस बारे में कल शाम पता चला। उनके दो बच्चे हैं। अभी उनको सेना मेडल भी मिला था। बताया जा रहा है कि 4-5 बजे तक उनका शव मोहाली पहुंच जाएगा। अभी उनकी पत्नी कुछ बोलने की हालात में नहीं है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “मेरे सभी परिवारजनों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी।”
मेरे सभी परिवारजनों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2023
हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सभी भारतीय भाषाएं और बोलियां हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं जिसे हमें एक साथ लेकर चलना है। हिंदी की किसी भी भारतीय भाषा से ना कभी स्पर्धा थी और ना कभी हो सकती है। हमारी सभी भाषाओं को सशक्त करने से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। मुझे विश्वास है कि हिंदी सभी स्थानीय भाषाओं को सशक्त बनाने का काम करेगी।
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर, नर्मदापुरम में बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे।पीएमओ के अनुसार, इंदौर में प्रधानमंत्री दो आईटी पार्क और राज्यभर में छह नये औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे।
पीएम मोदी का मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ दौरा, पढ़ें पूरी खबर
G-20 के बाद बीजेपी में जश्न, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=G0DxhQprx14
