पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव करीब हैं औऱ इसी बीच हिंदू और हिंदुत्व को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। राहुल गाँधी ने कल अपने एक बयान में कहा था कि हिंदू और हिंदुत्व में फर्क है। इसके बाद एक नई बहस शुरू हो गई। आजतक चैनल पर डिबेट के दौरान बसपा प्रवक्ता एक तरफ राहुल गांधी की बात का विरोध कर रहे थे तो दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर भी बिगड़ गए। वह लाइव डिबेट में कहने लगे कि इनकी चुटिया चेक करो। जो दूसरे भाजपा और आरएसएस के समर्थक भी हैं उनके सिर पर भी चुटिया नहीं है। चुटिया हिंदुओं की पहचान है।
बसपा प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने कहा, ‘ये लोग दलितों को हिंदू नहीं मानते। ये हिंदुओं का राग अलापते हैं।’ उनकी बात सुनकर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे हंसने लगे। वहीं बसपा प्रवक्ता कहने लगे, कोरोना काल में सैकडो़ं हिंदू मर गए, ये लोग कितने लोगों के घर गए।
संबित पात्रा ने कहा, इन्होंने चुटिया चेकिंग एजेंसी खोल ली है। इसी बीच अभय दुबे कहने लगे कि ये खटिया दिखा सकते हैं लेकिन चुटिया नहीं दिखा सकते। फिर से धर्मवीर चौधरी कहने लगे. आपकी चुटिया भी तीन फीट की होनी चाहिए। आचार्य चाणक्य की तरह लंबी चुटिया होनी चाहिए। ये लोग नकली हिंदू हैं।
इसी बीच संबित पात्रा ने तिलक-तराजू वाले नारे को लेकर बीएसपी प्रवक्ता को घेरा। उन्होंने कहा, बीएसपी वाले चुटिया चेकिंग एजेंसी खोल रहे हैं और प्रियंका वाड्रा राधे मां बन गई हैं। हम असली नहीं हैं तो आप तो असली हिंदू हैं। ऐंकर ने बीच में टोका तो धर्मवीर चौधरी बोले, अगर इस नारे का कोई रेकॉर्ड है तो दिखाइये नहीं तो झूठ का प्रचार करना बंद कर दीजिए।
