दिल्‍ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्‍ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत के पहली पारी में 334 रनों का पीछा कर रही साउथ अफ्रीकी टीम 121 रन पर ऑल आउट हो गई। जडेजा ने पांच, उमेश यादव और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ईशांत शर्मा ने एक बल्‍लेबाज को आउट किया। साउथ अफ्रीका की अोर से एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्‍यादा 42 रन बनाए, जबकि बावुमा और एल्‍गर ने 22 और 17 रन का योगदान दिया। Live Cricket Scorecard: India vs South Africa

65 रन पर गिरे साउथ अफ्रीका के 5 विकेट

शुक्रवार सुबह साउथ अफ्रीका का पहला विकेट डीन एल्गर (17) के रूप में गिरा। उन्हें उमेश यादव की बॉल पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कैच किया। इसके बाद तेम्बा बायुमा को रविंद्र जडेजा ने 22 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। साउथ अफ्रीका अभी संभल भी नहीं पाया था कि जडेजा ने कप्तान अमला को 2 रन के स्कोर पर साहा के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद डुप्लेसिस बिना खाता खोले आउट हुए और फिर डुमिनी 1 रन बनाकर चलते बने।

फिफ्टी से चूके विराट कोहली

भारत की पहली पारी में चेतेश्‍वर पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने जबरदस्त शुरुआत की थी। घरेलू मैदान पर टेस्ट में पहली बार कप्तानी कर रहे विराट ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने पीड की बॉल पर विकेटकीपर विलास ने जोरदार डाइव लगाते हुए कैच लपका। विराट 62 बॉल में 7 चौके की मदद से 44 रन बना सके। रवींद्र जडेजा 24 रन बनाकर एबॉट की बॉल पर एल्गर के हाथों कैच आउट हुए।

रहाणे की शानदार सेन्चुरी

पहले दिन नॉट आउट लौटने वाले अंजिक्‍य रहाणे ने 182 बॉल में 10 चौके और दो छक्‍कों की मदद से शुक्रवार सुबह सेंचुरी पूरी की। यह उनके टेस्ट करियर की 5वीं सेन्चुरी है। इसके बाद पीड के एक ही ओवर में दो छक्‍के लगाकर उन्‍होंने भारत का सकोर 270 रन के पार पहुंचा दिया। इसी दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला ने बॉलिंग में बदलाव करते हुए इमरान ताहिर को बॉल थमाई। इमरान की एक शानदार बॉल पर रहाणे का कैच एबी डिविलियर्स ने लपका। रहाणे 215 बॉल में 11 चौके और 4 सिक्स की मदद से 127 रन बनाकर आउट हो गए।

इससे पहले गुरुवार को भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक 7 विकेट गंवाकर 231 रन बना लिए थे। रोशनी कम होने की वजह से गुरुवार को खेल कुछ वक्‍त पहले ही रोक दिया गया। टीम इंडिया को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाने का श्रेय रहाणे को जाता है। वह जब बल्‍लेबाजी करने आए थे, तब टीम का स्‍कोर 139 पर 6 विकेट था।

पहले दिन का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें 

अजिंक्‍य रहाणे ने जड़ा अपनी जमीं पर पहला टेस्‍ट शतक, तोड़ सकते हैं सर्वाधिक स्‍कोर का अपना रिकॉर्ड