पांचवें चरण के मतदान के दौरान शाम चार बजे तक कुल 55.90 प्रतिशत वोटिंग, वहीं मधुबनी 52.04, सुपौल 57.14, अररिया 57.50, किशनगंज 58.34, पूर्णिया 57.77, कटिहार 63.70, मधेपुरा 56.89, सहरसा में 49.22 व दरभंगा में 53.51 फीसदी मतदान।
दोपहर 3 बजे तक कुल 51.85 प्रतिशत रहा। विस्तार से देखें तो सुपौल में 50.92 प्रतिशत, अररिया में 54. 29 प्रतिशत, किशनगंज में 52.20 प्रतिशत, पूर्णिया में 54.24 प्रतिशत, कटिहार में 57.55 प्रतिशत, मधेपुरा में 51.47 प्रतिशत, सहरसा में 48.49 प्रतिशत मतदान की खबर है। इसके अलावा मधुबनी में 48.20 प्रतिशत और दरभंगा में 51.57 प्रतिशत मतदान की खबर है। अररिया जिले में जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 65 के पास ग्रामीणों व जवानों में झड़प के बाद स्थिति नियंत्रण में।
Also Read- OPINION: पुराना ट्रेंड बदला नहीं तो बिहार में 50 तक सिमट सकता है NDA
इसबीच दरभंगा जिले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हावी बउआर गांव में मतदान केंद्र संख्या 34 पर तैनात मतदानकर्मी बिंदेश्वर साह की ह्म्दय गति रुक जाने से मौत हो गई।
सुबह सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बिहार की जनता से अपील की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, आज बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में सभी मतदाताओं से अपील है कि भारी संख्या में मतदान करें।
आज बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में सभी मतदाताओं से अपील है कि भारी संख्या में मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2015
दरभंगा के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि साह के स्थान पर उक्त मतदान कें्रद पर दूसरे मतदानकर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।
बिहार विधानसभा के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और सभी आयु वर्ग के महिला और पुरुष मतदाताओं के बीच इसको लेकर उत्साह दिख रहा है। सहरसा जिले के एक मतदान केंद्र पर एक वृद्ध महिला व्हील चेयर पर बैठकर मतदान के लिए पहुंची।
जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने मधेपुरा शहर के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित मतदान कें्रद संख्या 186 पर जाकर मतदान किया जबकि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सुपौल शहर के कोसी प्रोजेक्ट से संबंधित एक मतदान केंद्र पर कतार में शामिल होकर वोट डाला। बिहार विधानसभा के पांचवें चरण में कुल ।,55,43,594 मतदाता हैं ।
GROUND REPORT: पूर्णिया में लोगों को पप्पू यादव तो पसंद हैं, पर उनके उम्मीदवार नहीं
लक्ष्मणन ने बताया कि सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए 14,709 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 74469 मतदानकर्मियों की तैनाती के साथ मतदान के लिए 14,709 कंट्रोल यूनिट, 18,866 बैलेट यूनिट और 2,707 वीवीपैट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है उनमें से 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक तथा सहरसा जिला के नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्रों सिमरी बख्तियारपुर और महिषि में सुरक्षा कारणों और एहतयात के तौर पर मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित किया गया है।
