आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज) 03 नवंबर 2025 LIVE: दिल्ली में सोमवार को धुंध की चादर छाई रही और शहर की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 316 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, 28 निगरानी केंद्रों ने एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया है जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, बिहार में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी सोमवार को सोनबरसा और लखीसराय में दो चुनावी सभाएं करेंगी और रोसड़ा में रोड शो में शामिल होंगी। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सहरसा और कटिहार जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे जबकि कांग्रेस अध्यक्ष वैशाली में एक जनसभा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिनभर के दौरे में शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों में जनसभाएं करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोमवार को पटना, सारण और मुजफ्फरपुर में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
उत्तरी अफगानिस्तान में रविवार देर रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भूकंप स्थानीय समयानुसार रविवार रात 12 बजकर 59 मिनट पर आया। अफगानिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने बताया कि हताहत हुए लोग समांगन प्रांत में थे। उन्होंने बताया कि अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई हैं और शुरुआती इलाज के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। भूकंप का असर अफगानिस्तान के कई प्रांतों में महसूस किया गया। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को बजरी से लदे एक ट्रक और सार्वजनिक परिवहन बस की आमने-सामने टक्कर होने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में पांच से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें jansatta.com
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट काम के साथ…
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी में गए बीजेडी नेता अमर पटनायक
बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व बीजेडी नेता अमर पटनायक ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरी कई आकांक्षाएं पूरी होंगी। आज, मैं इस पार्टी में शामिल हुआ क्योंकि मैं देश के विकास के लिए एक बड़े फलक पर काम करना चाहता था और सिर्फ राज्य तक ही सीमित नहीं रहना चाहता था। मैंने क्षेत्रीय पार्टी छोड़ दी और राष्ट्रीय पार्टी में शामिल हो गया… मेरे लिए यह निर्णय लेना बहुत स्पष्ट था, एक ऐसी पार्टी जिसका नेतृत्व दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक कर रहा है। इसलिए मैंने भाजपा को चुना और हमारे प्रधानमंत्री का विजन बेजोड़ है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: चिराग पासवान ने बोला लालू यादव पर हमला
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा बिहार चुनाव के लिए प्रचार करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उनकी उम्र को देखते हुए, हम इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहते, लेकिन यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है। वह जेल से बाहर हैं और अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। कभी-कभी वह अपने परिवार के साथ बाहर जाते हैं, प्रचार करते हैं, नामांकन के लिए जाते हैं और रात्रिभोज में शामिल होते हैं। कानून द्वारा दी गई रियायतों का दुरुपयोग करना अपने आप में एक अपराध है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नीतीश कुमार पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पटना पहुंचे और एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के खाते में 10 हज़ार रुपए डालकर सोचा कि उन्हें वोट मिल रहा है। तुम अगर 10 लाख रुपए भी डालोगे तब भी वे सोचकर वोट डालेंगे। महिलाओं को 10 हजार रुपए देने का विचार अब इनके दिमाग में आया, 20 साल इनके दिमाग नहीं आया। 11 साल में प्रधानमंत्री मोदी के दिमाग में नहीं आया। ये सब चुनावी घोषणाएं हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमित शाह बोले- पीएम मोदी ने उठाए आतंकवाद के खात्मे के लिए कदम
सीतामढ़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 11 साल के अंदर पीएम मोदी ने आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में कई कदम उठाए। पहले कांग्रेस सत्ता में थी और हर दूसरे दिन आतंकवादी हमले होते थे। लेकिन कभी सख्त कार्रवाई नहीं की जाती थी। आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी। जब पीएम मोदी सत्ता में आए, चाहे वह उरी हो, पुलवामा हो, पहलगाम हो, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया गया।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने इस देश को सुरक्षित किया। उन्होंने इस देश को समृद्ध बनाया। राहुल गांधी ने छठी मैया का अपमान किया। क्या ऐसा किया जाना चाहिए? राहुल गांधी, आप पीएम मोदी का जितना चाहें उतना अपमान कर सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन आपने छठी मैया का अपमान किया है, बिहार के लोग इसे हमेशा याद रखेंगे।
14 नवंबर को आरजेडी का सफाया हो जाएगा
अमित शाह ने सोमवार को दावा किया कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी और 14 नवंबर को दोपहर एक बजे तक राज्य से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का सफाया हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने शिवहर में चुनावी रैली के दौरान बिहार के लिए जारी कई परियोजनाओं का जिक्र किया और नयी परियोजनाएं शुरू किए जाने का वादा किया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पहले पाकिस्तानी आतंकवादी हर दिन भारत में घुस आते थे- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सेहोर में कहा, “पहले पाकिस्तानी आतंकवादी हर दिन भारत में घुस आते थे। क्या कांग्रेस और लालू ने कभी उनका जवाब दिया? वे उन्हें बिरयानी खिलाते थे। जब उरी पर हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की, जब पुलवामा हमला हुआ तो हमने हवाई हमले किए और जब पहलगाम पर हमला हुआ तो हमने 10 दिनों के भीतर पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर के साथ आतंकवादियों का सफाया कर दिया। अगर उधर से गोलियां चलेंगी तो इधर से गोले दागे जाएंगे।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र शिवसेना (UBT) नेता इस्तीफा
कृषि कार्यकर्ता किशोर तिवारी ने राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से संभावित गठबंधन का विरोध करते हुए शिवसेना (UBT) से इस्तीफा दे दिया । तिवारी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि मनसे हिंदी भाषियों, अन्य भाषाई अल्पसंख्यकों और मुसलमानों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि ये सभी वर्ग “महाविकास आघाडी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की मुख्य रीढ़” हैं। तिवारी ने कहा कि उन्होंने रविवार को शिवसेना की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
सहरसा में पीएम मोदी की जनसभा
सहरसा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कोसी रेल महासेतु का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में किया था। फिर, 2004 में राजद के समर्थन से दिल्ली में मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार सत्ता में आई। फिर, 2005 में, नीतीश कुमार के नेतृत्व में यहाँ सरकार बनी। बिहार की जनता ने राजद को गली-गली से मिटा दिया। इस वजह से, राजद का गुस्सा और उनका अहंकार सातवें आसमान पर पहुँच गया। वे बिहार की जनता से इतने नाराज़ थे कि वे बिहार को बर्बाद करने पर तुले हुए थे। दिल्ली की सरकार उनके समर्थन से चल रही थी। इसलिए, दिल्ली सरकार में मनमोहन सिंह और सोनिया के बगल में बैठकर, उन्होंने बिहार से बदला लेना शुरू कर दिया। और उन्होंने क्या किया? उन्होंने बिहार के लोगों के कल्याण के लिए बनाई गई सभी परियोजनाओं को रोक दिया। उन्होंने बिहार का वित्त पोषण रोक दिया।”
सीतामढ़ी से अयोध्या की वंदे भारत शुरू करेंगे- अमित शाह
अमित शाह ने बिहार के शिवहर में चुनावी रैली के दौरान कहा – सीता मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हम सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट करेगा असदुद्दीन ओवैसी की याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी की याचिका को सुनवाई के लिए फिर से सूचीबद्ध करने पर सोमवार को सहमति जताई जिसमें ‘वक्फ बाय यूजर’ समेत सभी वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकृत करने की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। याचिका को पहले 28 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी।
जम्मू कश्मीर में ‘दरबार स्थानांतरण’
जम्मू कश्मीर में चार साल के अंतराल के बाद अर्द्धवार्षिक ‘दरबार स्थानांतरण’ (दरबार मूव) फिर से शुरू हो गया और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोमवार को अपने आधिकारिक आवास से पैदल ही सिविल सचिवालय स्थित दफ्तर पहुंचे। ‘दरबार स्थानांतरण’ में बदलते मौसम के साथ जम्मू कश्मीर सरकार के कार्यालयों को श्रीनगर और जम्मू के बीच स्थानांतरित करना शामिल है। दरबार स्थानांतरण के तहत श्रीनगर में सिविल सचिवालय और अन्य स्थानांतरित कार्यालय 30 और 31 अक्टूबर को बंद हो गए और सोमवार को अगले छह महीनों के लिए शीतकालीन राजधानी से काम शुरू कर दिया गया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दरभंगा में रैली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में एक रैली की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में गरीबों के लिए उपलब्ध कराए गए राशन को राजद-कांग्रेस के शासन में लूटा गया। उन्होंने कहा, “उत्तर राहुल, तेजस्वी और अखिलेश बिहार में अपराधियों को गले लगा रहे हैं और घुसपैठियों को राज्य की सुरक्षा से समझौता करने की अनुमति दे रहे हैं। पप्पू’, ‘टप्पू’ और ‘अक्कू’ महात्मा गांधी के तीन नए बंदर है, सीएम योगी ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव का संदर्भ देते हुए कहा ।
बिहार पूरे मन से एनडीए के साथ खड़ा- मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जनता के हित में काम करते हैं इसलिए जनता के बीच उनके प्रति प्रेम और विश्वास का बंधन निरंतर बढ़ता जा रहा है। पीएम मोदी एम्स भी बनवाते हैं, आईआईएम भी लाते हैं, हवाई अड्डे भी बनवाते हैं। बिहार के विकास के लिए एनडीए को बार-बार मौका दिया है। हम कहते हैं ‘जय छठी मैया’ और राहुल गांधी इसे नाटक कहते हैं इसलिए बिहार पूरे मन से एनडीए के साथ खड़ा है।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अनिल अंबानी की 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क
ईडी ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी की समूह कंपनियों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत उनसे जुड़ी 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं। सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत संपत्तियों को कुर्क करने के लिए चार अनंतिम आदेश जारी किए हैं। इन संपत्तियों में 66 वर्षीय अंबानी का मुंबई के पाली हिल स्थित में घर और उनके समूह की कंपनियों की अन्य आवासीय एवं वाणिज्यिक संपत्तियां शामिल हैं। दिल्ली में महाराजा रणजीत सिंह मार्ग पर रिलायंस सेंटर का एक भूखंड और राष्ट्रीय राजधानी, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई और पूर्वी गोदावरी में कई अन्य संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं। सूत्रों के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 3,084 करोड़ रुपये है।
तेजस्वी यादव सपना देख रहे हैं- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “तेजस्वी यादव ने कहा कि वह 18 तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह सपना देख रहे हैं। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद 2 दिनों तक ऐसा ही सपना देखा था, और वह फिर से उसी तरह का सपना देख रहे हैं, जो पूरा नहीं होने वाला है। बिहार की जनता विकास चाहती है, जंगलराज नहीं…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप
उत्तरी अफगानिस्तान में रविवार देर रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 260 अन्य लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में था।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मणिपुर में उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े आठ उग्रवादियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी गिरफ्तारियां रविवार को की गईं। प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (तैयबंगनबा) के तीन सक्रिय सदस्यों को थौबल जिले के खोंगजोम बाजार से जबकि संगठन के एक अन्य सदस्य को इंफाल पूर्व के पुरीरोम्बा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पी) के दो सदस्यों को भी थौबल जिले के चोंगथम कोना इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम के वाहेंगबाम लेइकाई इलाके से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो सक्रिय सदस्यों को भी गिरफ्तार किया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सुवेंदु अधिकारी ने क्या कहा?
सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी द्वारा राज्य में SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वे गुंडागर्दी कर रहे हैं। यह पूरी तरह से झूठा आरोप है। भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, तुष्टिकरण की राजनीति और हिंदू देवी-देवताओं पर हमले इस राज्य में प्रमुख मुद्दे हैं। वे जानबूझकर असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रहे हैं… यह सब ममता बनर्जी और उनके भतीजे की साजिश है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रियंका गांधी पर भड़के कांग्रेस
पीएम मोदी के रोड शो पर बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक रोड शो होगा और यह पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा। प्रियंका गांधी बिहार को गाली दिए जाने पर ताली बजाती हैं। उन्हें बिहार के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
Aaj Ki Taaja Khabar: उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर बोला हमला
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर पीएम मोदी के बयान पर आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा वह सही है। कांग्रेस के सभी बड़े नेता बिहार आते रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर कभी अपना मुंह नहीं खोला। राजद ने उन पर दबाव बनाया और उसी के कारण कांग्रेस को यह स्वीकार करना पड़ा।
अनंत सिंह को सीजेएम कोर्ट ले जाया गया
जेडीयू नेता अनंत सिंह को पटना के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में ले जाया जा रहा है। उन्हें दुलारचंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में कल देर रात गिरफ्तार किया गया था।
एनडीए जो 20 साल में नहीं कर पाया, हम उसे 20 महीनों में कर देंगे- तेजस्वी यादव
मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान, उन्होंने कहा, “एनडीए जो 20 साल में नहीं कर पाया, हम उसे 20 महीनों में कर देंगे। मेरी लड़ाई गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ है।” 
 
अयोध्या में संतों ने टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया
अयोध्या में संतों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप के अपने अंतिम मैच से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए हवन और पूजा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया- अमित शाह
वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं, “प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया, पहलगाम हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और पाकिस्तान में आतंकवादियों का सफाया किया।”
बिहार के लोग पलायन कर दूसरे प्रदेशों में जाते हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, “बिहार के लोग पलायन कर दूसरे प्रदेशों में जाते हैं। वहां वे मेहनत करते हैं और उन राज्यों के विकास में योगदान देते हैं। अगर बिहार के लोग अपने खून-पसीने से दुबई जैसा शहर बना सकते हैं तो वे बिहार को क्यों नहीं बना सकते। ऐसा इसलिए नहीं हो पाया, क्योंकि यहां की BJP-JDU सरकार ने लोगों को मौका ही नहीं दिया। हमारी UPA सरकार ने नालंदा जैसे बेहतरीन विश्वविद्यालय को फिर से खड़ा करने का काम शुरू किया, लेकिन यहां की सरकार ने सब चौपट कर दिया। आज पेपरलीक ने बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।”
अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने क्या कहा
दुलारचंद यादव हत्या मामले में जेडीयू के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा, ” 30 अक्टूबर को हुई घटना को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जिसमें दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच उनके वाहन गुजरते समय झड़प हुई। भारी पथराव हुआ, जिसके परिणामस्वरूप दुलार चंद यादव घायल हो गए और उनकी दुखद मृत्यु हो गई।”
राजद के नेताओं ने प्रयाग कुंभ मेले को ‘फालतू’ कहा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राजद-कांग्रेस के नेता हमारी आस्था का अनादर करने में माहिर हैं। राजद के नेताओं ने प्रयाग कुंभ मेले को ‘फालतू’ कहा। कांग्रेस के एक ‘नामदार’ ने कहा कि ‘छठ महापर्व’ एक नाटक है। बिहार हमारी आस्था का अनादर करने वालों को कभी माफ नहीं करेगा। हमारी आस्था का अनादर करने वालों को बहुत कठोर सजा दी जानी चाहिए ताकि कोई फिर से ‘छठ महापर्व’ का अपमान करने की हिम्मत न करे।”
कांग्रेस हो या आरजेडी इन्हें पापों का पछतावा नहीं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अगर राजद बिहार में ‘जंगल राज’ और तुष्टिकरण की राजनीति लेकर आया, तो कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है। यह 1 और 2 नवंबर 1984 की बात है। आज भी 2 नवंबर है। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने 1 और 2 नवंबर 1984 को दिल्ली और देश के कई अन्य हिस्सों में सिख नरसंहार को अंजाम दिया। आज भी कांग्रेस सिख नरसंहार के दोषियों को पूरे सम्मान के साथ अपनी पार्टी में नए पद दे रही है। उन्हें बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस हो या राजद, उन्हें अपने पापों का कोई पछतावा नहीं है।”
“प्रधानमंत्री युवाओं से रील देखने के लिए कह रहे हैं- राहुल गांधी
बेगुसराय में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं, “प्रधानमंत्री युवाओं से रील देखने के लिए कह रहे हैं क्योंकि वह ध्यान भटकाना चाहते हैं ताकि वे बेरोज़गारी पर सवाल न उठाएं।”
ये पब्लिक है ये सब जानती है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एनडीए गठबंधन का घोषणापत्र एक ईमानदार घोषणा है और दूसरी ओर, महागठबंधन का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। ये पब्लिक है ये सब जानती है।”
