केन्‍द्रीय कैबिनेट ने बुधवार को 7th Pay Commission की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। सिफारिशें लागू होने के बाद 1 करोड़ से ज्‍यादा केन्‍द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के बेसिक पे में करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी होने की उम्‍मीद है। 7th Pay Commission की सिफारिशें लागू होने के बाद देश के उद्योगपतियों को भरोसा है कि इससे अ‍र्थव्‍यवस्‍था को फायदा पहुंचेगा। गोदरेज समूह के मुखिया आदि गोदरेज का मानना है कि पे कमीशन के प्रस्‍तावों के लागू होने के साथ ही अगर गुड्स एंड सर्विसेज बिल (GST) भी लागू हो जाए, तो आर्थिक प्रगति कई गुना बढ़ जाएगी।

READ ALSO: कैबिनेट ने मंजूर की 7th Pay Commission की सिफारिशें, जानिए कितना होगा आपका वेतन, यहां करें कैलकुलेट

मंगलवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए गोदरेज ने कहा, ”मैं विकास दर में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी देख सकता हूं। अच्‍छे मॉनसून के बीच पे पैनल का लागू होना बेहतर है। अगर इसके साथ ही GST को भी लागू कर दिया जाए, तो सोने पर सुहागा जैसी बात होगी।”

SEE PHOTOS: 7th Pay Commission को कैबिनेट ने किया मंजूर, जानिए क्या थीं टॉप 10 सिफारिशें

READ ALSO: 57 साल में 225 गुना बढ़ी सैलरी: केंद्र ने मंजूर कीं 7th Pay Commission की सिफारिशें, जानें दिलचस्‍प FACTS