जी20 शिखर सम्मेलन के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा। अगले कुछ दिनों में दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष नई दिल्ली पहुंचने लगेंगे। इसको लेकर एजेंसी पीटीआई से बातचीत में दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा, ”मैं कह सकता हूं कि दिल्ली पुलिस देश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर करीबी समन्वय के साथ काम कर रही है। इस बात का ध्यान रखा गया है कि कोई अप्रिय घटना न हो। सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं”

भारत आने वाले सभी अतिथियों के लिए खास सुरक्षा

उन्होंने कहा रक्षा के लिए दूसरे राज्यों से भी सुरक्षा कर्मियों को बुलाया गया है और प्रतिदिन सुरक्षा अभ्यास चल रहा है। यहां आने वाले सभी अतिथि सुरक्षित हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने सालभर काम किया होता तो बहुत काम करने की जरूरत रहती।

उपराज्यपाल बोले- कई निर्माण स्थायी रूप से किये गये हैं

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जी20 शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में शहर के लिए कई स्थायी संपत्तियां बनाई गई हैं, और लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनका रखरखाव किया जाए और उन्हें नष्ट न किया जाए। उन्होंने कहा, “हम अब पूरे शहर को सुंदर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

राजस्थान के कारीगर ने बनाईं ‘शिवलिंग के आकार’ की कलाकृतियां

G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में ‘शिवलिंग के आकार’ के फव्वारों के विवाद पर दिल्ली एलजी वीके सक्सेना कहते हैं, “वे राजस्थान के एक कारीगर द्वारा बनाई गई कलाकृतियां हैं, न कि ‘शिवलिंग’। हमारा एक अनोखा देश है जहां नदियों और पेड़ों की पूजा की जाती है।” अगर किसी को इसमें ‘शिवलिंग’ दिखाई देते हैं, तो यह बहुत अच्छा है। मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कोई विवाद नहीं होना चाहिए…।”

दिल्ली के सुंदरीकरण पर उन्होंने कहा, “हमारे सामने बड़ी चुनौती शहर में सफाई की थी। दो महीने पहले, जब हमने अलग-अलग इलाकों का दौरा करना शुरू किया, तो हमने देखा कि सड़कें बहुत गंदी थीं। शहर की 61 सड़कों से लगभग 15,000 टन कचरा हटाया गया। फिर इसका सुंदरीकरण किया गया। इन सड़कों का काम पूरा हो गया है।”

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा, “राजनीतिक दृष्टि से देखें तो दुनिया में भारत की छवि नई ऊंचाई पर पहुंचेगी। आर्थिक दृष्टि से देखें तो दिल्ली आने वाले जी-20 प्रतिनिधिमंडलों का कारोबार बहुत बड़ा होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि विकसित देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं…।”

उन्होंने कहा, “हमने लगभग 6 महीने पहले जी20 की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन पिछले 2 महीनों में हमारा ध्यान इस बात पर रहा है कि शहर को कैसे साफ किया जाए, सड़कों और फुटपाथ को कैसे बेहतर बनाया जाए तथा हरित स्थानों में वृद्धि कैसे हो। मुझे खुशी है कि पिछले 2 महीनों में शहर में बदलाव हुए हैं।” (PTI Input)