कश्मीर के पम्पोर में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिद सईद ने ली है। पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक रैली को संबोधित करते हुए सईद ने यह कबूला कि पम्पोर में हमला लश्कर ने किया था। बता दें, शनिवार को आतंकियों ने पम्पोर में सीआरपीएफ की एक बस पर हमला कर दिया था। इसमें आठ जवान शहीद और 22 घायल हो गए थे।
Read Also: कश्मीर विधानसभा में लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, BJP MLA ने कहा- भारत नहीं सहेगा आतंकी हमले
सईद ने पम्पोर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए भारत में ऐसे ही और हमले करने की धमकी भी दी है। सईद ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मोदी, सुन एक ड्रोन भी आया। तो हमारे ड्रोन तेरे हर शहर पर बरसेंगे। तुम से दो नहीं संभाले गए। जरा कल की खबर पढ़। ये हजारों बरसेंगे। ये कागजी शेर नहीं हैं, ये वो शेर हैं, जिन्होंने इंडिया की सेना को नाकों चने चबवाएं हैं। सबसे बड़ा मुजाहिद्दीन का काफिला इसी गुजरांवाला से चला था।’
Read Also: मोदी सरकार पर बरसे यशवंत सिंहा, कहा- पाकिस्तान नीति से कुछ भी नहीं निकलेगा
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड सईद के साथ ही इस रैली में उसका साला अब्दुल सईद मक्की भी मौजूद था। मक्की ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला। मक्की ने कहा, ‘ हिंदुस्तानी मीडिया चीख रहा था, पंपोर के अंदर हमारी सेना, हमारे सूरमे ट्रेनिंग से आ रहे थे। कहते हैं दो आतंकियों ने घेर लिया। दो शेरों ने गीदडों के काफिले को घेर लिया। वो दो थे। आठ मारे गए। बीस जख्मी कर दिए।’
Read Also: CRPF की बस पर फिदायीन हमला, 8 शहीद 21 घायल, लश्कर के हो सकते हैं आतंकी
हाफिज सदई अभी पाकिस्तान के अलग-अलग क्षेत्रों में घूम-घूमकर रैलियां कर रहा है। सईद ने साथ ही यह कबूल किया है कि पाकिस्तानी फौज ने लश्कर का साथ देती है। सईद ने कहा,’पाकिस्तान के एटमी प्रोग्राम को ये तुम गलत इरादे से निशाना बनाना चाहते हैं। तो अल्लाह के लिए अब छोड़ दो। अब मैदान खुलने दो। अब मसला हल होने दो। अब दो-दो हाथ होने दो। आओ भाईयों। हमारा इस वक्त हमारा सबसे बड़ा काम इत्तेहाद है। इंशाअल्लाह पाकिस्तान की फौज के साथ मिलकर आखिरी बड़ी लड़ाई लड़कर बंगाल का बदला पूरा होगा।’
गौरतलब है की खुफिया एजेंसियों का कहना है कि पम्पोर हमले की योजना सईद के दामाद खालिद वलीद ने रची थी।