Lok Sabha Elections: सीपीआईएम के नेतृत्व वाले वाम दलों ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव के लिए लोकसभा सीटों पर 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कोलकाता दक्षिण, हुगली, बिष्णुपुर और आसनसोल जैसी कुछ प्रमुख सीटों पर वामदल ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। वहीं, वाम मोर्चा ने कहा कि कांग्रेस के साथ सीटों को लेकर बातचीत के लिए अब भी तैयार हैं।
16 वामपंथी उम्मीदवारों में से 14 नए चेहरे हैं। इनमें युवा नेता सायरा शाह हलीम और दिप्सिता धर शामिल हैं। केवल दमदम से सीपीआई (एम) के सुजन चक्रवर्ती और मिदनापुर से सीपीआई के बिप्लब भट्टा ही पुराने चेहरे हैं।
तीन महिला उम्मीदवारों का नाम भी शामिल
उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि जहां सीपीआईएम जहां सीपीआईएम 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं फॉरवर्ड ब्लॉक, सीपीआई और आरएसपी को एक-एक सीट दी गई है। फॉरवर्ड ब्लॉक के नीतीश चंद्र रॉय को कूच बिहार से और आरएसपी नेता जॉयदेव सिद्धांत को बालुरघाट से वाम मोर्चा का उम्मीदवार बनाया गया है। सीपीआईएम से तीन महिलाएं उम्मीदवार हैं। इनमें कोलकाता दक्षिण से सायरा शाह हलीम, श्रीरामपुर से दीप्सिता धर और आसनसोल से जमुरिया जहांआरा खान हैं।
कांग्रेस पार्टी से बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं
पूर्व सीपीआईएम विधायक एसएम सादी को कृष्णानगर से मैदान में उतारा गया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के दो वकील सायन बनर्जी और सब्यसाची चटर्जी को तमलुक और हावड़ा से टिकट दिया गया है। सीपीआईएम के दूसरे चेहरे सृजन भट्टाचार्य, देबराज बर्मन, मोनोदीप घोष, नीलांजन दासगुप्ता, शीतल कैबर्टा और नीरब खान शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी के साथ सीट बंटवारे को लेकर बिमान बोस ने कहा कि हमें कांग्रेस पार्टी से बात करने में कोई भी परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सीट बंटवारे पर बात करना चाहती है तो हमें कोई भी दिक्कत नहीं है। उन्हें वरिष्ठ नेताओं के साथ अपनी बातचीत पूरी करने दीजिए। हम दोबारा से मीटिंग करेंगे और चर्चा करेंगे।
दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने भी वाम मोर्चा के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत को लेकर उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि हमारा आलाकमान इस पर फैसला करेगा। हमारी सीपीआईएम के साथ बातचीत हुई है और अगर संभव हुआ तो हम फिर से उनके साथ मीटिंग कर सकते हैं। सीपीआईएम के एक सूत्र ने कहा कि उन्हीं सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है जिस पर कांग्रेस के साथ कोई बैठक नहीं हुई है।