Kon hai Pinaki Mishra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है। पिछले महीने तीन मई को ही दोनों की शादी संपन्न हुई है, बात बात यह रही कि इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई, समारोह को पूरी तरह निजी रखा गया।
अब जब सोशल मीडिया पर जब शादी की तस्वीर सामने आई है, हर कोई जानना चाहता है कि आखिर पिनाकी मिश्रा कौन हैं? यहां आपको महुआ मोइत्रा के पति पिनाकी मिक्षा के बारे में 7 बातें बताते हैं-
- पिनाकी मिश्रा का जन्म 23 अक्टूबर, 1959 को ओडिशा के कट्टक में हुआ था।
- पिनाकी मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे, उन्होंने सेंट स्टीफन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
- पिनाकी मिश्रा को एक सफल वकील के रूप में जाना जाता है, कई बड़े केस उन्होंने 30 सालों में जीते हैं।
- पिनाकी मिश्रा की पहली शादी संगीता मिश्रा से 16 जनवरी, 1984 को हुई थी। उस शादी से एक बेटा और एक बेटी है
- पिनाकी मिश्रा सबसे पहले 1996 में ओडिशा के पुरी से सांसद बने थे।
- पिनाकी मिश्रा का पुरी से गहरा नाता रहा, चार बार वे यहां से चुनाव जीते हैं।
- पिनाकी मिश्रा कई हाई प्रोफाइल कमेटी का हिस्सा रहे हैं, इसमें वित्त-फाइनेंस तक शामिल हैं।
महुआ मोइत्रा की दूसरी शादी
महुआ मोइत्रा की बात करें तो यह उनकी दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने Lars Brorson के साथ भी शादी हुई थी। बाद में दोनों का डिवोर्स हो गया। बताया तो यह भी जाता है कि कुछ समय तक महुआ एवोकेट जय अनंत के साथ भी रिलेशनशिप में थीं, टीएमसी सांसद ने उन्हें ‘Jilted Ex’ बताया था। महुआ मोइत्राक को लेकर कहा जाता है कि वे अपने उसूलों पर जिंदगी जीती हैं, वे कई मौकों पर इसे लेकर खुलकर बात भी कर चुकी हैं। वे खुद को एक टिपिकल नेता के रूप में नहीं देखती हैं, वे अपनी निजी जिंदगी भी खुलकर जीती हैं।